अपनी ही फ़ुटबाल टीम की हार पर ईरानियों ने मनाया जश्न,जाने वजह?

हिजाब के विरोध में अमेरिका द्वारा ईरानी टीम को मिली करारी शिकस्त पर लोगों ने की आतिशबाजी   

अपनी ही फ़ुटबाल टीम की हार पर ईरानियों ने मनाया जश्न,जाने वजह?

फीफा वर्ल्ड कप में अमेरिका के हाथों करारी शिकस्त खाने के बाद ईरानी लोगों ने जश्न मनाया। अपने ही देश की इस दुर्गति पर ईरानी लोगों द्वारा जश्न मनाने पर लोग आश्चर्यचकित हैं। कहा जा रहा है कि ईरान में हिजाब के विरोध में किये जा रहे प्रदर्शन का एक हिस्सा है। एक ओर जहां लोग प्रदर्शन के दौरान लोग विरोधी के खिलाफ नारे लगाते हैं। वहीं ईरानी लोग अपनी टीम के हार पर ख़ुशी जताकर विरोध जताया। लोग सड़कों पर जश्न मनाते नजर आये।

सोशल मीडिया पर कई  वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें ईरानी लोग नाच गा रहे हैं। गौरतलब है कि ईरान में कई माह से हिजाब के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। अब इस विरोध प्रदर्शन में कई लोग मारे गए हैं। इसके अलावा कई सेलिब्रिटीज को भी गिरफ्तार कर जेल में डाला गया है। बताया जा रहा है कि ईरानी की फ़ुटबाल टीम की हार पर ईरानियों का सड़क पर नाचना गाना इस विरोध का हिस्सा है। सितंबर माह में महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद  हिजाब विरोध जोर पकड़ लिया। बताया जाता है कि अब तक इस विरोध प्रदर्शन में बच्चों सहित 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका द्वारा ईरान की टीम पहली गोल के बाद से ही अमिनी के गृह नगर सकेज और अन्य नगरों में भी लोगों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। बताया जा रहा है कि फीफा वर्ल्ड कप उद्घाटन के दौरान भी ईरानी खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान नहीं गाये। जो इसी विरोध का हिस्सा था।
ये भी पढ़ें       

मैं गर्भवती हूँ! यह सुन प्रेमी ने प्रेमिका को सेल्फी भेजकर दे दी​ जान !​

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्लम बस्ती का होगा कायाकल्प, मिलेगा फ्री मकान 

Exit mobile version