दिल्ली एयरपोर्ट पर पीवी सिंधु का जोरदार स्वगात, कही यह बात …

दिल्ली एयरपोर्ट पर पीवी सिंधु का जोरदार स्वगात, कही यह बात …

file foto

नई दिल्ली। स्वदेश लौटने पर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट काफी लोग मौजूद थे। पीवी सिंधु ने कहा कि, ” मै बहुत हूं। मै बैडमिंटन एसोसिएशन सहित सभी का मुझे सहयोग और उत्साह बढ़ाने के लिए बहुत आभारी हूं। यह बहुत ख़ुशी का पल है।” बता दें कि टोक्यो ओलपिंक  में पीवी सिंधु ने चीन की खिलाड़ी को हराकर ब्रांज मेडल अपने नाम किया।

टोक्यो ओलंपिक खेलों के नौवें दिन सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से मात दी थी। सिंधु ने चीन की खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट आसानी के साथ जीता, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें जीतने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस मैच से पहले सिंधु को  सेमीफाइनल मैच में चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग से 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ उनका गोल्ड जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था।
ब्रॉन्ज मेडल जीतते ही सिंधु भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक खेलों में देश के लिए पदक जीता है। दिग्गज पहलवान सुशील कुमार बीजिंग 2008 खेलों में ब्रॉन्ज और लंदन 2012 खेलों में सिल्वर पदक जीतकर ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। सिंधु ने इससे पहले ब्राजील के शहर रियो में हुए ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल हासिल किया था, लेकिन वह गोल्ड लाने से महज एक कदम दूर रह गईं थीं।
Exit mobile version