Cricket:श्रीलंका दौरे पर इस भूमिका में नजर आ सकते हैं राहुल द्रविड़!

Cricket:श्रीलंका दौरे पर इस भूमिका में नजर आ सकते हैं राहुल द्रविड़!

नई दिल्ली। टीम इंडिया में ‘दीवार’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को जल्द ही एक नई भूमिका में निभाते हुए नजर आ सकते हैं। इंडिया टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर होगी। यहां सीमित ओवर सीरीज खेली जानी है. इस दौरान भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण और बैटिंग कोच विक्रम राठौर इंग्लैंड दौरे पर होंगे। इसलिए राहुल द्रविड़ को इस दौरान यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। फ़िलहाल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ पद पर कार्यरत हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक शास्त्री की गैरमौजूदगी में इंडिया-ए और अंडर-19 टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे पर हेड कोच बनाया जा सकता है। भारत को श्रीलंका में वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा, ‘भारतीय कोचिंग स्टाफ इंग्लैंड में होगा, युवा क्रिकेटरों को गाइड करने के लिए द्रविड़ बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, क्योंकि वह पहले भी भारत-ए और अंडर-19 टीम के साथ जुड़े रह चुके हैं।’

क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक द्रविड़ के साथ पारस अम्ब्रे भी जा सकते हैं। अम्ब्रे अंडर-19 टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। भारत को श्रीलंका में 13, 16 और 19 जुलाई को टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं और फिर 22, 24 और 27 जुलाई को तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने हैं।

 

Exit mobile version