Tokyo Olympics: उद्घाटन समारोह आज ,भारत पहली बार बनाए दो ध्वजवाहक

Tokyo Olympics: उद्घाटन समारोह आज ,भारत पहली बार बनाए दो ध्वजवाहक

नई दिल्ली।  23 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही टोक्यो ओलंपिक 2020 की शुरुआत होगी। ओलंपिक के कुछ खेलों की शुरुआत तो पहले ही हो चुकी है। टोक्यो ओलिंपिक में 33 खेलों में 206 देशों के लगभग 11,000 एथलीट भाग लेंगे। भारत ने भी इस बार देश का सबसे बड़ा टोक्यो भेजा है। खेलों में भाग लेने के लिए 119 एथलीट टोक्यो में हैं, जिन्होंने अलग-अलग खेलों में क्वालिफाई किया है। हालांकि ओपनिंग सेरेमनी में केवल 20 खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे। भारत ने उद्घाटन समारोह के लिए पहली बार दो ध्वजवाहक बनाए हैं। हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को ध्वजवाहक बनाया गयाहै।

भारत का अभियान 23 जुलाई को तीरंदाजी के क्वालिफाइंग राउंड से शुरू होगा, लेकिन मेडल के लिए मुकाबलों की असली और बड़ी शुरुआत 24 जुलाई से होने वाली है। 24 जुलाई को शूटिंग के मुकाबले शुरू हो रहे हैं और पहले ही दिन महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल और पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल हो जाएंगे।  इन दोनों ही इवेंट्स में भारत को स्वर्ण पदक या कम से कम दो पदकों की उम्मीद है, शूटिंग में भारत के पास अपूर्वी चंदेला, सौरभ चौधरी, मनु भाकर, संजीव राजपूत जैसे खिलाड़ी हैं, जिनसे पदकों की उम्मीद है। इनके अलावा 24 जुलाई से ही हॉकी में महिला और पुरुष दोनों टीमें, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तीरंदाजी जैसे खेलों की भी शुरुआत हो जाएगी। बॉक्सिंग में अमित पंघल, एमसी मैरीकॉम, मनीष कौशिक जैसे धुरंधरों से उम्मीदें हैं। वहीं बैडमिंटन में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट और विश्व चैंपियन पीवी सिंधु हैं। हाल ही में विश्व कप में धूम मचाने वाली दीपिका कुमारी के नेतृत्व में तीरंदाज भी कुछ चमत्कार कर सकते हैं। वहीं शूटिंग और बॉक्सिंग के बाद भारत का सबसे बड़ा दांव कुश्ती में है, जिसकी शुरुआत 3 अगस्त से होगी। भारत के लिए यहां विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और रवि दहिया जैसे पहलवान मेडल का भार संभाले हुए हैं।
उद्घाटन समारोह के निर्देशक बर्खास्त: उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले टोक्यो ओलंपिक के निर्देशक केंतारो कोबायाशी को बर्खास्त कर दिया। दरअसल, केंतारो को इसलिए पद से हटा दिया गया क्योंकि उन्होंने एक बार अपने कॉमेडी शो में होलोकास्ट को लेकर मजाक किया था। इस बात की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने दी। उन्होंने कहा, ‘हमें पता चला कि केंतारो ने अपने शो में होलोकास्ट का उल्लेख मजाक के संदर्भ में किया था।’ उन्होंने कहा, ‘उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले हुई इस असुविधा के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं।’ बता दें कि केंतारो ने 1998 में एक कॉमेडी शो में होलोकास्ट को लेकर मजाक किया था।
डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारण होगा: डीडी स्पोर्ट्स पर प्रतिदिन इसका सीधा प्रसारण होगा। वहीं, दूरदर्शन के अन्य चैनल और आकाशवाणी (एआईआर) इन वैश्विक खेलों के आयोजन पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। बुधवार को इस बात की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने बताया, ‘प्रसार भारती दूरदर्शन और आकाशवाणी के अपने नेटवर्क और समर्पित खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स के माध्यम से ओलंपिक 2020 का कवरेज करेगा।’

Exit mobile version