जीवा धोनी को मिली मेसी के साइन वाली जर्सी

साक्षी ने कैप्शन देते हुए लिखा- जैसा पिता वैसी बेटी।

जीवा धोनी को मिली मेसी के साइन वाली जर्सी

कतर में आयोजित फीफा विश्‍व कप का खिताब अपने देश अर्जेंटीना को दिलाने वाले फुटबॉल के लीजेंड लियोनल मेसी ने भारत के पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी को अपनी साइन की हुई जर्सी भेंट की है। बता दें कि मेसी की टीम अर्जेंटीना ने 2022 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

फाइनल में अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था। मेसी ने इस वर्ल्ड कप में सात गोल किए हैं। यह मेसी का पहला बार वर्ल्ड कप का खिताब है। मेसी को दूसरी बार वर्ल्ड कप गोल्डन बॉल का अवॉर्ड मिला। फाइनल में मेसी ने 2 गोल किए। वे अब तक वर्ल्ड कप में 26 मैच खेल चुके हैं, जिनमें 16 गोल करने में सफल हुए हैं। इनमें 12 फील्ड गोल हैं और 4 गोल पेनाल्टी से किए हैं।

वहीं धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने अपने इंस्टग्राम पर जीवा धोनी की जर्सी पहनी हुई फोटो शेयर की है। इस जर्सी पर मेसी के हस्ताक्षर हैं। जीवा मेसी की हस्ताक्षर को देख रही हैं। साक्षी ने इसका कैप्शन देते हुए लिखा है- जैसा पिता वैसी बेटी। हाल ही में लियोनेल मेसी ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भी साइन की गई जर्सी गिफ्ट की थी।

भारत के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का फुटबॉल के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है। वह फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और वह खुद भी फुटबॉलर रह चुके हैं। क्रिकेट में आने से पहले उनका पहला प्रेम फुटबॉल ही था और वह अपनी स्कूली टीम के गोलकीपर थे। धोनी जब भारतीय टीम के कप्तान थे, तब वह टीम के अभ्‍यास सत्र में फुटबॉल को हमेशा शामिल करते थे। इसके अलावा कई बार मौका मिलने पर वह फुटबॉल खेलते भी नजर आ जाते हैं।

ये भी देखें

अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जीता विश्व कप, जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

 

Exit mobile version