भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी रियर एडमिरल विवेक दहिया, एनएम ने शनिवार (27 सितंबर)को मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान वेस्टर्न फ्लीट की कमान संभाल ली। उन्होंने यह जिम्मेदारी रियर एडमिरल राहुल विलास गोखले, वाईएसएम, एनएम से ग्रहण की।
Change of Guard @IN_WesternFleet
RAdm Vivek Dahiya, NM, assumed command of the Western Fleet from RAdm Rahul Vilas Gokhale, YSM NM, at a ceremonial parade on 27 Sep 25.
Commissioned on 01 Jul 93, the officer is an alumnus of Naval Academy, Mandovi… pic.twitter.com/PEU1GNOwGh
— Western Naval Command (@IN_WNC) September 28, 2025
रियर एडमिरल विवेक दहिया का करियर
विवेक दहिया 1 जुलाई 1993 को भारतीय नौसेना में कमीशन हुए थे। वह नेवल वॉर कॉलेज, गोवा और किंग्स कॉलेज, लंदन जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से प्रशिक्षित हैं। वे नेविगेशन एंड डायरेक्शन स्पेशलिस्ट हैं और समुद्र में व्यापक अनुभव रखते हैं। उन्होंने बतौर नेविगेटिंग ऑफिसर आईएनएस दिल्ली, आईएनएस मुंबई और एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विराट जैसे महत्वपूर्ण जहाजों पर सेवाएं दी हैं। इसके अलावा, वह पहले वेस्टर्न फ्लीट के फ्लीट नेविगेटिंग ऑफिसर भी रह चुके हैं।
अपने कमांड अनुभव में उन्होंने मिसाइल कार्वेट आईएनएस कर्मुक और गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर आईएनएस चेन्नई की कमान संभाली है। हाल ही में वे नौसेना मुख्यालय, नई दिल्ली में असिस्टेंट चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (स्टाफ रिक्वायरमेंट्स) के पद पर कार्यरत थे। दहिया ने अपने करियर के दौरान नेविगेशन एंड डायरेक्शन स्कूल, इंडियन नेवल वर्कअप टीम और नौसेना मुख्यालय में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
वेस्टर्न फ्लीट की अहमियत
भारतीय नौसेना का वेस्टर्न फ्लीट देश की मुख्य स्ट्राइक फोर्स है और अरब सागर क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। अब रियर एडमिरल विवेक दहिया इस रणनीतिक जिम्मेदारी का नेतृत्व करेंगे।



