आदर्श बंधु संघ की ओर से नेत्रहीन 110 बच्चों को सहायता।

बच्चों के उपयोग हेतु राशन एवं रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएँ विद्यालय के डायरेक्टर को सुपुर्द की

आदर्श बंधु संघ की ओर से नेत्रहीन 110 बच्चों को सहायता।

adarsh-bandhu-sangh-donates-rations-to-blind-school-in-dadar

आदर्श बंधु संघ द्वारा हिंदमाता, दादर स्थित श्रीमती कमला मेहता नेत्रहीन विद्यालय के 110 बच्चों के उपयोग हेतु राशन एवं रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएँ विद्यालय के डायरेक्टर सुश्री वर्षा जाधव को सुपुर्द की गई।

संघ के अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि संस्था सदैव वंचितों और समाज के पिछड़े वर्गों के प्रति सजग रही है और भविष्य में भी इस दिशा में कार्य करती रहेगी। संयोजक श्री अक्षैबर तिवारी ने विद्यालय प्रशासन और कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का अभिवादन किया तथा कार्यक्रम में सहभागिता के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

इस अवसर पर संस्था के कार्याध्यक्ष डॉ. श्री शशिकांत मिश्रा, श्री राजेन्द्र तिवारी, श्री जैनेन्द्र दुबे, श्री अरुण पांडेय, श्री धीरेंद्र कुमार, श्री अखिलेश कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

संघ के महामंत्री श्री प्रहलाद पांडेय ने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिनमें प्रमुख रूप से श्री सतीशचंद्र शर्मा, श्री गौतम सुखलाल, श्री शैलेश भाटिया, श्री ललित पांडेय, श्री नितिन धुर्वे, सुश्री प्रियंका छापोलिया, श्री गेनालाल चौरसिया एवं श्री प्रमोद पाल सम्मिलित हैं।

Exit mobile version