आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तारीख सोमवार, 15 सितंबर को समाप्त हो रही है। अनुमान है कि केवल अंतिम दिन ही एक करोड़ से अधिक करदाता रिटर्न फाइल कर सकते हैं।
अब तक का आंकड़ा
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट के अनुसार, 14 सितंबर तक 6.69 करोड़ आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। इनमें से 6.03 करोड़ आईटीआर वेरिफाई हो चुके हैं, जबकि 4 करोड़ से अधिक प्रोसेस किए जा चुके हैं।
पिछले साल फाइलिंग में सालाना आधार पर 7.5% की वृद्धि दर्ज की गई थी। इसी रफ्तार को देखते हुए इस साल यह संख्या 7.8 करोड़ तक पहुँचने का अनुमान है। असेसमेंट ईयर 2021-22 में 5.77 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे, जो अगले साल यानी 2022-23 में बढ़कर 5.82 करोड़ हो गए। इसके बाद 2023-24 में यह संख्या और अधिक बढ़ते हुए 6.77 करोड़ तक पहुँच गई। यह आंकड़े बताते हैं कि बीते कुछ वर्षों में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और फाइलिंग का रुझान स्थिर रूप से ऊपर की ओर है।
टैक्स विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार चुनौती इसलिए भी अधिक है क्योंकि 15 सितंबर ही एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त जमा करने की डेडलाइन भी है। इससे करदाताओं और प्रोफेशनल्स पर दोहरा बोझ पड़ा है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और टैक्स वकीलों का मानना है कि भले ही आईटी पोर्टल सुचारू रूप से काम कर रहा है, लेकिन समय-सीमा का समूहीकरण रिटर्न फाइल करने वालों पर दबाव बना रहा है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल स्थिर है और अधिकांश तकनीकी दिक्कतें यूजर्स की तरफ से ब्राउज़र गड़बड़ी के कारण सामने आती हैं। विभाग ने बताया कि पिछले साल पोर्टल ने एक दिन में रिकॉर्ड 70 लाख रिटर्न प्रोसेस किए थे।
फर्जी खबर पर सफाई
इससे पहले, सोशल मीडिया पर फैली उन खबरों को आईटी विभाग ने खारिज कर दिया था जिनमें कहा गया था कि डेडलाइन को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। विभाग ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया,“आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 15.09.2025 है। करदाताओं को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक अपडेट पर ही भरोसा करें।”
ऐसे में अब करदाताओं के पास अपने रिटर्न दाखिल करने के लिए केवल आज का दिन बचा है और अंतिम दिन रिकॉर्ड फाइलिंग होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, इन प्रमुख प्रावधानों पर लगी रोक!
संभल जामा मस्जिद हिंसा और इमरान मसूद ‘हेट स्पीच’ केस की आज सुनवाई !
मुंबई बारिश: भारी बरसात से शहर बेहाल, अंधेरी सबवे बंद, कई इलाकों में जलभराव!
