इन दिनों सियासी पदयात्रा चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक यात्रा “भारत जोड़ों” की जा रही है| तो आइये जानते हैं पदयात्राओं का महत्व और उसके सियासी मायने| देश में पदयात्रा का अपना एक दौर व गोल्डेन इतिहास भी रहा है। गौतम बुद्ध, शंकराचार्य, गुरु नानक से लेकर महात्मा गांधी और विनोबा भावे आदि जब चला करते थे तो लोग जुड़ते चले जाते थे। वो कारवां इतना बड़ा होता था कि बदलाव की दिशा में इस देश की आजादी में तब्दील कर दी। #yatra #bharatyatra #rahulgandhi