30 C
Mumbai
Sunday, January 11, 2026
होमदेश दुनियाबेंगलुरु हादसा सरकार की नाकामी, मुख्यमंत्री दें इस्तीफा: राजीव रंजन!

बेंगलुरु हादसा सरकार की नाकामी, मुख्यमंत्री दें इस्तीफा: राजीव रंजन!

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने दुख जाहिर किया। उन्होंने इस भगदड़ के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की।

Google News Follow

Related

बेंगलुरु स्टेडियम हादसे पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने दुख जाहिर किया। उन्होंने इस भगदड़ के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की।

उन्होंने मुख्यमंत्री के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने इस घटना की तुलना कुंभ मेले से की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इस मामले पर दिया गया बयान गैर-जिम्मेदाराना है। ऐसे बयानों से वे लोकतंत्र और जिम्मेदारियों का अपमान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “जिस तरह से अनुमान लगाने में कर्नाटक सरकार विफल रही कि जीत के जश्न में कितने लोग आ सकते हैं, इसे लेकर एहतियाती कदम नहीं उठाए गए और अनेक इंसानी जिंदगियों की बलि चढ़ गई। कई लोग घायल हुए। अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, लेकिन कोई प्रभावी इंतजाम नहीं हो सका। यह सरकार की लापरवाही है।”

उन्होंने कहा, “यह घटना कर्नाटक सरकार की विफलता है और हम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग करते हैं।” उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता जिनके गले नहीं उतर रही है, उनको गहरी निराशा हो रही है कि पूरी दुनिया ने पहले भारत का शौर्य और पराक्रम देखा और उसके बाद भारत की डिप्लोमेसी की ताकत देखी। उन्होंने कहा कि भारत का रसूख विश्व की महाशक्ति के तौर पर बढ़ा है। ऐसे में कांग्रेस को राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर देश के साथ खड़े दिखना चाहिए।

 
यह भी पढ़ें-

संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने की विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,451फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें