22 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमक्राईमनामाBollywood: जाने माने फिल्म निर्देशक ने किया ड्राइवर पर चाकू से वार!

Bollywood: जाने माने फिल्म निर्देशक ने किया ड्राइवर पर चाकू से वार!

वकील ने कहा सुनियोजित वसूली की कोशिश है...

Google News Follow

Related

मशहूर फिल्म निर्देशक मनीष गुप्ता के खिलाफ उनके ड्राइवर रजिबुल लश्कर पर चाकू से हमला करने का गंभीर आरोप सामने आया है। मनीष गुप्ता बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक हैं, जिन्होंने “स्टेट vs नैरेंद्र कुमार”, “रहस्य”, और “वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड” जैसी थ्रिलर फिल्मों का निर्देशन किया है। यह मामला सामने आने के बाद इंडस्ट्री में भी हलचल मच गई है।

यह वारदात 5 जून की शाम करीब 8:30 बजे अंधेरी पश्चिम के वर्सोवा स्थित गुप्ता के ऑफिस सागर संजोग बिल्डिंग में हुई। पुलिस के मुताबिक, मनीष गुप्ता और उनके ड्राइवर मोहम्मद लश्कर के बीच तनख्वाह को लेकर विवाद चल रहा था।

ड्राइवर रजिबुल लश्कर ने अपनी FIR में बताया कि वह तीन सालों से मनीष के पास ड्राइवर वाला काम करता था और उसे 23000 की सैलरी मिलती थी, जो अक्सर सैलरी लेट से मिलती। मई में उसे सैलरी नहीं मिली थी और 30 मई को उसे जॉब से निकाला गया।

3 जून को जब लश्कर ने बकाया वेतन की मांग की, तो गुप्ता ने उन्हें दोबारा काम पर रखने का वादा किया। लेकिन 5 जून को जब लश्कर ने फिर से वेतन मांगा, तो गुप्ता ने गुस्से में आकर रसोई का चाकू उठाया और उनके पेट के दाहिने हिस्से पर वार कर दिया।

घायल लश्कर किसी तरह ऑफिस से निकलकर पास में मौजूद एक ड्राइवर और वॉचमैन की मदद से विले पार्ले स्थित कूपर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई। इसके बाद उन्होंने वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

वहीं मनीष गुप्ता की ओर से उनके वकील दिनेश तिवारी ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है। तिवारी ने कहा, “यह एक सुनियोजित वसूली की कोशिश है। लश्कर का खुद का आपराधिक रिकॉर्ड है।”

पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक मनीष गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्ता से पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मनीष गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118(1), 115(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:

बिहार: ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’ बयान पर भाजपा का पलटवार, बताया कौन है ‘फादर ऑफ क्राइम’!

ट्रंप से पंगा मस्क को पड़ा महंगा; 380 बिलीयन डॉलर्स का नुक़सान !

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार !

“जुल्म और जुर्म के जल्लादों की कुर्बानी देनी होगी पाकिस्तान को”

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,579फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें