21.9 C
Mumbai
Monday, January 19, 2026
होमक्राईमनामामुंबई पुलिस की बड़ी कामयाबी: सोलापुर में 256 करोड़ की मेफेड्रोन फैक्ट्री...

मुंबई पुलिस की बड़ी कामयाबी: सोलापुर में 256 करोड़ की मेफेड्रोन फैक्ट्री का भंडाफोड़

दो वर्षों से चला रहा था मादक पदार्थों का अंतरराष्ट्रीय रैकेट

Google News Follow

Related

मुंबई पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में भारत की अब तक की सबसे बड़ी मेफेड्रोन तस्करी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। सोलापुर की एक फैक्ट्री से 256 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स जब्त की गई है। इस मामले में मुख्य आरोपी ताहिर सलीम डोला को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है।

डोला के खिलाफ 25 नवंबर 2024 को इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद 27 जनवरी को अबू धाबी में उसकी गिरफ्तारी हुई। मुंबई पुलिस और अबू धाबी के राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के समन्वय से उसे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया।

इस ऑपरेशन की शुरुआत 15 फरवरी 2024 को कुर्ला में एक महिला के पास से 641 ग्राम एमडी की बरामदगी से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मीरा रोड से तीन किलो एमडी जब्त किया और फिर सोलापुर के कवथेमहांकल तालुका में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 126 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया।

डोला, जो विदेश में बैठकर यह फैक्ट्री चला रहा था, हर 10 दिन में 200 किलो मेफेड्रोन का उत्पादन करवा रहा था। जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क दो वर्षों से सक्रिय था और डोला के पिता सलीम डोला भी ड्रग तस्करी में शामिल थे। अब तक इस केस से जुड़े 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से तीन की गिरफ्तारियां गुजरात से हुई हैं। ऑपरेशन के दौरान 4 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की गई है।

इसके अलावा, MIDC पुलिस ने 7 जून की रात 11:45 बजे एक अलग ऑपरेशन में 566 ग्राम मेफेड्रोन और ₹36.57 लाख का माल जब्त किया। 36 वर्षीय फरहान गुलजार खान को लाल स्कोडा कार में 71 ग्राम एमडी और ₹2.80 लाख नकद के साथ पकड़ा गया। फरहान पर पहले से 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जांच में पालघर निवासी प्रतीक जाधव को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 215 ग्राम मेफेड्रोन और ₹4.60 लाख मूल्य की कार मिली। वहीं बोइसर के एम.एससी. केमिस्ट विजय खटके की ‘प्रोकेम फार्मास्युटिकल लैब’ पर छापेमारी कर 280 ग्राम तैयार एमडी और ₹11.20 लाख की सामग्री जब्त की गई। तीनों को अंधेरी कोर्ट ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।

इस बहुस्तरीय कार्रवाई का नेतृत्व डीसीपी दत्ता नलवाडे, वरिष्ठ निरीक्षक राजीव चव्हाण, और जांच अधिकारी महेश गुरव ने किया। अधिकारियों का कहना है कि ड्रग रैकेट से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश तेज़ी से जारी है।

यह ऑपरेशन भारत की नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में एक ऐतिहासिक सफलता मानी जा रही है। लगातार बढ़ती मेफेड्रोन तस्करी और इसकी युवा पीढ़ी पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए, यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश देती है कि अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क भी भारत की सुरक्षा एजेंसियों से नहीं बच सकते।

यह भी पढ़ें:

पालघर की दिल दहला देने वाली घटना: नवजात की मौत के बाद पिता ने प्लास्टिक बैग में ढोया शव !

बाबासाहेब का अपमान: लालू यादव पर जदयू का तीखा हमला, दलित प्रेम को बताया ‘दिखावा’

ईरान के इजरायल की आवासीय इमारतों पर मिसाइल हमलें

लालू यादव ने बाबा साहेब का किया अपमान, देश से माफी मांगे: शाइना एनसी का तीखा हमला

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,394फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें