22 C
Mumbai
Sunday, December 28, 2025
होमदेश दुनियाकांग्रेस ने 75 सालों में बयानबाजी के अलावा कोई काम नहीं किया...

कांग्रेस ने 75 सालों में बयानबाजी के अलावा कोई काम नहीं किया : अरुण साव!

जाति जनगणना का समय निर्धारित नहीं किया गया है और न ही इसके लिए बजट तय किया गया है। निश्चित तौर पर यह देश के पिछड़े, दलित और आदिवासी लोगों के साथ धोखा है।  

Google News Follow

Related

जातिगत जनगणना के संबंध में जारी अधिसूचना पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। इस पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने 75 सालों में बयानबाजी के अलावा कोई काम नहीं किया है। यह पार्टी देश के लोगों में भ्रम फैला रही है।

अरुण साव ने कहा, “कांग्रेस ने पिछले 75 सालों में सिर्फ बयानबाजी की है और कुछ नहीं किया। जाति जनगणना की अधिसूचना जारी होने के बाद भी वे अनावश्यक सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी देश में भ्रम फैला रही है और वे अब भी ऐसा करना जारी रखे हुए हैं, यह बात देश की जनता बखूबी जानती है।”

साव ने कहा, “यह सर्वविदित और ऐतिहासिक तथ्य है कि किसने डॉ. अंबेडकर का अपमान किया, किसने उन्हें चुनाव में हराने की साजिश रची और किसने उन्हें भारत रत्न प्राप्त करने से रोका। कांग्रेस पार्टी को इस पर गलत सूचना फैलाना बंद करना चाहिए।”

वहीं, कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने जाति जनगणना के लिए जारी अधिसूचना पर सवाल उठाया है। उन्‍होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “सरकार की तरफ से जारी गजट में जनगणना शब्‍द का उल्‍लेख है। अगर सरकार स्पष्ट है, तो उसकी प्रेस विज्ञप्तियों और गजट अधिसूचनाओं में अंतर क्यों है?

जनगणना अभी लंबित है और जाति आधारित जनगणना को केवल कैबिनेट प्रस्ताव के रूप में आगे लाया गया है। राहुल गांधी ने लगातार हर मंच और सदन में जाति जनगणना के मुद्दे को उठाया है।”

उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि हमें पता है कि भाजपा-आरएसएस सरकार जाति आधारित जनगणना कराने का इरादा नहीं रखती है। जाति जनगणना का समय निर्धारित नहीं किया गया है और न ही इसके लिए बजट तय किया गया है। निश्चित तौर पर यह देश के पिछड़े, दलित और आदिवासी लोगों के साथ धोखा है।”

यह भी पढ़ें-

आजकल की कॉमेडी फिल्मों में बार-बार दोहराई जा रहे जोक्स और पंच लाइन : काजोल!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,564फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें