अरुण साव ने कहा, “कांग्रेस ने पिछले 75 सालों में सिर्फ बयानबाजी की है और कुछ नहीं किया। जाति जनगणना की अधिसूचना जारी होने के बाद भी वे अनावश्यक सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी देश में भ्रम फैला रही है और वे अब भी ऐसा करना जारी रखे हुए हैं, यह बात देश की जनता बखूबी जानती है।”
साव ने कहा, “यह सर्वविदित और ऐतिहासिक तथ्य है कि किसने डॉ. अंबेडकर का अपमान किया, किसने उन्हें चुनाव में हराने की साजिश रची और किसने उन्हें भारत रत्न प्राप्त करने से रोका। कांग्रेस पार्टी को इस पर गलत सूचना फैलाना बंद करना चाहिए।”
वहीं, कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने जाति जनगणना के लिए जारी अधिसूचना पर सवाल उठाया है। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “सरकार की तरफ से जारी गजट में जनगणना शब्द का उल्लेख है। अगर सरकार स्पष्ट है, तो उसकी प्रेस विज्ञप्तियों और गजट अधिसूचनाओं में अंतर क्यों है?
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमें पता है कि भाजपा-आरएसएस सरकार जाति आधारित जनगणना कराने का इरादा नहीं रखती है। जाति जनगणना का समय निर्धारित नहीं किया गया है और न ही इसके लिए बजट तय किया गया है। निश्चित तौर पर यह देश के पिछड़े, दलित और आदिवासी लोगों के साथ धोखा है।”
आजकल की कॉमेडी फिल्मों में बार-बार दोहराई जा रहे जोक्स और पंच लाइन : काजोल!



