नई दिल्ली। 69 वीं इंटरनेशनल मिस यूनिवर्स 2020 प्रतियोगिता का ताज मिस मैक्सिको एंड्रिया मेजा ने जीता। मेजा ने दुनिया भर से आईं 73 प्रतियोगियों को हारते हुए यह ख़िताब अपने नाम किया। 69वें मिस यूनिवर्स समारोह का आयोजन फ्लोरिडा के सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में किया गया था। जहां पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी ने एंड्रिया मेजा को ताज पहनाया। प्रतियोगिता में भारत की एडलिन एडलिन कैस्टेलिनो थर्ड रनर अप रहीं।
अंतिम राउंड में मेजा से जब यह पूछा गया कि अगर आप देश की नेता होती तो कोरोना वायरस से कैसे निपटती ? इस सवाल के जवाब में मेजा ने कहा, ‘मेरा मानना है कि ऐसी कठिन परिस्थिति को संभालने का कोई एकदम सटीक तरीका नहीं है। हालांकि मैंने स्थिति बिगड़ने से पहले ही लॉकडाउन लगा दिया होता, जिससे इतनी संख्या में लोगों की मृत्यु नहीं होती। हम लोगों की जिंदगी इस तरह से बिखरते नहीं देख सकते और इसलिए मैंने शुरुआत से ही स्थिति को संभालने की कोशिश की होती’।
वहीं ,एक दूसरे सवाल के जवाब में मेजा ने कहा, ‘आज के समय में खूबसूरती का मतलब सिर्फ लुक से है। मेरे लिए खूबसूरत होने का मतलब सिर्फ आत्मा से नहीं बल्कि दिल से खूबसूरत होना है। कभी किसी को ये अनुमति ना दें कि वो ये सोचे कि आप कुछ भी नहीं है’। बता दें कि, मेजा चिहुआहुआ टूरिज्म की एंबेसडर होने के साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं। मेजा अपने स्व-शीर्षक एथलेटिक कपड़ों के ब्रांड एंड्रिया मेजा एक्टिव वियर की मालिक भी हैं।
बता दें कि मिस यूनिवर्स की शुरुआत 1952 में हुई। इसमें पुरस्कार में 2,15,000 डॉलर दिए जाते हैं। यह प्रतियोगिता हर वर्ष दिसंबर में आयोजित की जाती है।भारतीय मिस यूनिवर्स के नाम। 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं। जबकि 1994 में सुन्दरी सुष्मिता सेन ने यह ताज जीता था।