मुंबई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मराठा आरक्षण रद्द किए जाने के बाद राज्य सरकार से नाराज मराठा युवकों को आंदोलन न करने की सलाह देने वाली कांग्रेस अब खुद आंदोलन करने वाली है। केंद्र सरकार द्वारा रासायनिक खाद की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने यह आंदोलन करने का ऐलान किया है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पटोले ने कहा कि दो दिनों के भीतर केंद्र सरकार ने मूल्य वृद्धि वापस नहीं ली तो एक सप्ताह में जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ घंटा नाद किया जाएगा।
कोरोना काल मे आंदोलन के सवाल पर उन्होंने ने सफाई दी कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए आंदोलन किया जाएगा। पटोले ने कहा कि एक तरफ भाजपा कह रही है कि खाद की कीमतें नहीं बढ़ी हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी के सांसद केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा को पत्र लिख कर मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि 1200 रुपये में मिलने वाली डीएपी अब 1900 रुपये में मिल रही है। गौरतलब है कि इसके पहले जब मराठा समाज ने आरक्षण को लेकर आंदोलन की बात कहीं थी तब कांग्रेस नेता आरोप लगा रहे कि कोरोना संकट में भाजपा मराठा समाज को बरगला रही है।