26 C
Mumbai
Friday, December 26, 2025
होमलाइफ़स्टाइलइंटरमिटेंट एनर्जी रेस्ट्रिक्शन डाइट मोटापे और डायबिटीज़ के मरीजों के लिए बनी...

इंटरमिटेंट एनर्जी रेस्ट्रिक्शन डाइट मोटापे और डायबिटीज़ के मरीजों के लिए बनी कारगर विकल्प!

शोध में सामने आए ठोस वैज्ञानिक प्रमाण

Google News Follow

Related

एक हालिया शोध में पाया गया है कि इंटरमिटेंट एनर्जी रेस्ट्रिक्शन (I.E.R.), टाइम-रिस्ट्रिक्टेड ईटिंग (T.R.E.) और कंटीन्यूअस एनर्जी रेस्ट्रिक्शन (C.E.R.) जैसी डाइट योजनाएं मोटापे और टाइप 2 डायबिटीज़ से जूझ रहे मरीजों के लिए प्रभावी हो सकती हैं। यह अध्ययन विशेष रूप से यह बताने की कोशिश करता है कि इन तीनों डाइट पैटर्न में I.E.R. सबसे अधिक प्रभावशाली साबित हो सकती है, खासकर ब्लड शुगर, वजन और इंसुलिन सेंसिटिविटी के मामले में।

शोध के अनुसार, I.E.R. यानी इंटरमिटेंट एनर्जी रेस्ट्रिक्शन का मतलब है – हफ्ते में कुछ दिन या कुछ समय के लिए कैलोरी की मात्रा कम करना। T.R.E. का अर्थ है दिन में सीमित घंटों (जैसे 8 घंटे) के भीतर भोजन करना और बाकी समय उपवास रखना। जबकि C.E.R. का मतलब है हर दिन थोड़ा-थोड़ा कैलोरी कम लेना।

यह अध्ययन चीन के झेंगझोऊ विश्वविद्यालय के प्रथम संबद्ध अस्पताल के डॉक्टर हाओहाओ झांग के नेतृत्व में किया गया। इसमें 90 मरीजों को शामिल किया गया जिन्हें टाइप 2 डायबिटीज़ और मोटापा था। सभी मरीजों को I.E.R., T.R.E. और C.E.R. – तीन समूहों में बांटा गया और 16 हफ्तों तक विशेष डाइट फॉलो कराई गई। डाइट की निगरानी विशेषज्ञ डायटीशियन टीम द्वारा की गई ताकि किसी भी गड़बड़ी की संभावना न हो।

स्टडी के अंत में सभी तीनों डाइट ग्रुप्स में एचबीए1सी (HbA1c) और वजन में कमी दर्ज की गई, जो कि ब्लड शुगर नियंत्रण का संकेतक होता है। हालांकि I.E.R. ग्रुप में यह कमी अन्य दोनों समूहों की तुलना में अधिक पाई गई। साथ ही I.E.R. ग्रुप में फास्टिंग ब्लड ग्लूकोज़, ट्राइग्लिसराइड्स और इंसुलिन सेंसिटिविटी में भी विशेष सुधार देखा गया। यह दिखाता है कि यह डाइट न केवल प्रभावशाली है, बल्कि लंबे समय तक पालन किए जाने योग्य भी है।

इस अध्ययन में 63 प्रतिभागियों ने पूरी अवधि तक डाइट जारी रखी। उनमें से I.E.R. ग्रुप के 85%, C.E.R. ग्रुप के 84% और T.R.E. ग्रुप के 78% प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक अपनी डाइट को फॉलो किया। साइड इफेक्ट्स के रूप में कुछ मरीजों में हल्का हाइपोग्लाइसीमिया (ब्लड शुगर का अस्थायी रूप से गिरना) देखा गया, लेकिन यह न्यूनतम और प्रबंधनीय था।

यह भी पढ़ें:

ऑपरेशन कालनेमि: कावड़यात्रा में बांग्लादेशी समेत शामिल 127 नकली साधु गिरफ्तार !

एयर इंडिया विमान हादसा: दो बार बदले गए थे फ्यूल कंट्रोल स्विच मॉड्यूल!

TMC से निलंबित छात्र नेता की AI से मॉर्फ तस्वीरों को किया वायरल, पार्टी के लोगों पर गंभीर आरोप!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,574फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें