26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियाकोरोना वायरस धूर्त और बहरूपिया है,हमें भी तौर-तरीके बदलने होंगे: पीएम मोदी 

कोरोना वायरस धूर्त और बहरूपिया है,हमें भी तौर-तरीके बदलने होंगे: पीएम मोदी 

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने गुरुवार को दस राज्यों के 54 जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कुछ राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। इस बैठक में देश में कोरोना के हालात पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस धूर्त और बहरूपिया है समय-समय पर रूप बदलता रहता है। इसलिए इससे निपटने के लिए तौर-तरीकों में बदलाव लगातार होते रहने चाहिए। उन्होंने  अधिकारियों की तारीफ में करते हुए कहा कि जिस तरह से वह जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, इससे इस चिंता को गंभीर होने से रोकने में मदद मिली है. वहीं ,बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं। बैठक के बाद उन्होंने पीएम पर आरोप लगाया कि उन्हें बोलने का मौका ही नहीं दिया गया.
 
वायरस रूप बदलने में माहिर 
पीएम मोदी ने कहा, “पिछली महामारियां हों या फिर ये समय, हर महामारी ने हमें एक बात सिखाई है. महामारी से निपटने के हमारे तौर-तरीकों में लगातार बदलाव, लगातार इनोवेशन की जरूरत है. ये वायरस म्यूटेशन में, स्वरूप बदलने में माहिर है, तो हमारे तरीके और रणनीतियां भी बदलती रहनी चाहिए.” पीएम मोदी ने कहा कि दूसरी लहर के बीच वायरस के स्वरूप बदलने की वजह से अब युवाओं और बच्चों के लिए ज्यादा चिंता जताई जा रही है, इसलिए इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा, “जिलों में युवाओं, बच्चों में वायरस के संक्रमण और इसकी गंभीरता से संबंधित आंकड़ों को इकट्ठा करें.” उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की रणनीति को लेकर केंद्र सरकार, राज्यों से मिले सभी सुझावों को आगे बढ़ा रही है और इसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों को अगले 15 दिनों की वैक्सीन की सूचना उपलब्ध करा रहा है.

 
वैक्सीन की बर्बादी रोकें 

उन्होंने आगे कहा, “जीवन बचाने के साथ-साथ हमारी प्राथमिकता जीवन को आसान बनाए रखने की भी है. गरीबों के लिए मुफ्त राशन की सुविधा हो, दूसरी जरूरी सप्लाई हो, कालाबाजारी पर रोक हो, ये सब इस लड़ाई को जीतने के लिए भी जरूरी हैं, और आगे बढ़ने के लिए भी जरूरी है.” इसके अलावा एक बार फिर उन्होंने वैक्सीन की बर्बादी को रोकने की अपील की. उन्होंने कहा, “एक भी वैक्सीन की वेस्टेज का मतलब है, किसी एक जीवन को जरूरी सुरक्षा कवच नहीं दे पाना. इसलिए वैक्सीन की बर्बादी को रोकना जरूरी है.”

बता दें कि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के जिलाधिकारियों और जमीनी स्तर पर  काम करने वाले अधिकारियों से चर्चा की.
ममता बनर्जी भड़कीं 
बैठक बाद ममता बनर्जी ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्रियों को बैठक में इन्वाइट करने के बाद भी उन्होंने न तो हमसे बातचीत की और न ही हमें बोलने दिया। उन्होंने आगे कहा कि कुछ भाजपा के मुख्यमंत्रियों को बोलने दिया गया और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक छोटा सा भाषण दिया और बैठक समाप्त हो गई। यह एक तरह की कैजुएल मीटिंग थी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें