27 C
Mumbai
Wednesday, January 14, 2026
होमदेश दुनियाअमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने की आतंकवाद विरोधी सहयोग के...

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने की आतंकवाद विरोधी सहयोग के लिए पाकिस्तान की प्रशंसा!

डार से की वाशिंगटन में मुलाकात

Google News Follow

Related

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार (26 जुलाई)को पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ईशाक डार से वाशिंगटन में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, द्विपक्षीय व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में साझेदारी को लेकर विस्तृत चर्चा की।

मुलाकात के बाद एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में रुबियो ने लिखा, “आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की साझेदारी और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने में उसकी भूमिका के लिए मैं उनका आभारी हूं।” दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार को और विस्तार देने तथा क्रिटिकल मिनरल्स और माइनिंग सेक्टर में सहयोग बढ़ाने के संभावनाओं पर भी चर्चा की।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि सचिव रुबियो ने ईरान के साथ वार्ता में पाकिस्तान की रचनात्मक भूमिका निभाने की इच्छा और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के उसके संकल्प की भी सराहना की। बैठक में आगामी अमेरिका-पाकिस्तान आतंकवाद निरोधक संवाद (Counterterrorism Dialogue) की भी योजना बनाई गई, जो इस अगस्त में इस्लामाबाद में होने वाला है।

रुबियो ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि दोनों देशों को “आपसी लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार” को और विस्तार देना चाहिए, खासतौर से खनिज क्षेत्र में, जिसकी वैश्विक मांग लगातार बढ़ रही है। गौरतलब है कि ईशाक डार इन दिनों अमेरिका के आठ दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठकों की अध्यक्षता भी कर रहे हैं, क्योंकि इस महीने पाकिस्तान को परिषद की घूर्णन अध्यक्षता मिली है।

यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब कुछ ही दिन पहले अमेरिका ने पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के फ्रंट संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) को ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ (FTO) और ‘ग्लोबल टेररिस्ट संगठन’ (SDGT) के रूप में नामित किया है। TRF ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें:

कारगिल विजय दिवस: राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री ने किया वीर शहीदों को नमन !

CPI(M) को मुंबई हाईकोर्ट की दो टूक, कहा-गाज़ा और फिलिस्तीन पर बोलना देशभक्ति नहीं है!

रिश्वतखोरी मामले में पूर्व ईडी अधिकारीको तीन साल की सजा, 5.5 लाख का जुर्माना!

उदयपुर: मेडिकल कॉलेज में छात्रा की आत्महत्या से हड़कंप, स्टाफ पर ‘मानसिक उत्पीड़न’ का आरोप

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,434फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें