स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियां पूरे देश में जोरों पर हैं और इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नागरिकों से सीधे संवाद साधा है। उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले से दिए जाने वाले अपने भाषण के लिए देशवासियों से सुझाव और विचार मांगे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,“जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की ओर बढ़ रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूं! आप इस साल के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे? ‘माय जीओवी’ और ‘नमो ऐप’ ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें।”
इसके साथ ही, नरेंद्र मोदी डॉट इन वेबसाइट पर भी एक अपील प्रकाशित की गई है, जिसमें लिखा है,“आपके विचार प्रधानमंत्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण का हिस्सा बन सकते हैं — अभी साझा करें! भारत की आजादी के 79 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, आपके पास प्रधानमंत्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के लिए बहुमूल्य विचार और सुझाव साझा करने का मौका है।”
यह पहला अवसर नहीं है जब प्रधानमंत्री ने ऐसा किया हो। बीते वर्षों में भी प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त से पहले नागरिकों से संवाद करते हुए उनके सुझाव आमंत्रित किए हैं। भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भी उन्होंने जनता से विचार मांगे थे और उनमें से कई बिंदुओं को अपने भाषण में स्थान दिया था।
2024 के स्वतंत्रता दिवस भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा था,“विकसित भारत 2047, ये सिर्फ भाषण के शब्द नहीं हैं, इसके पीछे कठोर परिश्रम चल रहा है। देश के कोटि-कोटि जनों के सुझाव लिए जा रहे हैं और मुझे प्रसन्नता है कि मेरे देश के करोड़ों नागरिकों ने विकसित भारत 2047 के लिए अनगिनत सुझाव दिए हैं। हर देशवासी का सपना उसमें प्रतिबिंबित हो रहा है, हर देशवासी का संकल्प उसमें झलकता है।”
उन्होंने विशेष रूप से युवाओं, किसानों, आदिवासियों, दलितों और दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के सुझावों की सराहना की थी। अब एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी जनता को यह अवसर दे रहे हैं कि वे अपनी आवाज़ सीधे राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा सकें। यह एक ऐसा मंच है जहां नागरिक विकसित भारत 2047, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, विज्ञान, स्टार्टअप्स और अन्य विषयों पर अपने विचार साझा कर सकते हैं।
कैसे साझा करें सुझाव:
- ‘MyGov’ पोर्टल (mygov.in) पर लॉग इन कर फोरम में भाग लें
- ‘NaMo App’ के ओपन फोरम सेक्शन में जाकर विचार पोस्ट करें
- narendramodi.in वेबसाइट पर कमेंट सेक्शन में सुझाव दर्ज करें
देश की नीति निर्माण में भागीदारी का यह अवसर अब हर नागरिक के लिए खुला है। प्रधानमंत्री के इस खुले संवाद की पहल से यह स्पष्ट है कि उनकी 15 अगस्त की स्पीच केवल सरकार की आवाज़ नहीं, बल्कि आम जनता की भागीदारी का प्रतिबिंब भी होगी।
यह भी पढ़ें:
फर्जी बैंक गारंटी: ईडी के पश्चिम बंगाल और ओडिशा में छापे, अनिल अंबानी के ठिकाने पर मिले थे अहम सबूत!
भारत सहित दर्जनों देशों पर नई टैरिफ दरें; पाकिस्तान और बांग्लादेश से ज्यादा टेर्रिफ सीरिया पर !



