31 C
Mumbai
Monday, January 12, 2026
होमदेश दुनियापटना: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर सात बीएलओ निलंबित!

पटना: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर सात बीएलओ निलंबित!

पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने इस मामले में सात बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

Google News Follow

Related

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान लापरवाही, अनुशासनहीनता और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनदेखी करने वाले ब्लॉक लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) पर गाज गिरी है। पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने इस मामले में सात बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बताया गया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे अति महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्य में कार्य के प्रति उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करने, कर्तव्य से अनुपस्थित रहने तथा उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना द्वारा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की अनुशंसा पर फतुहा विधानसभा के चार बीएलओ एवं मोकामा विधानसभा के तीन बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

जिन बीएलओ को निलंबित किया गया है उनमें फतुहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ममता सिंह, अनुपमा, आरती कुमारी, मिन्नी कुमारी जबकि मोकामा विधानसभा क्षेत्र के जितेंद्र कुमार चौधरी, अश्विनी कुमार और राम रतन कुमार शामिल हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्यों में शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बताया गया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत लोगों को विशेष सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों एवं शहरी निकाय कार्यालयों में विशेष कैम्प लगाया जा रहा है।

दो अगस्त से शुरू हुआ यह कैम्प एक सितंबर तक प्रतिदिन 10 बजे पूर्वाह्न से पांच बजे अपराह्न तक लग रहा है। इन विशेष कैम्प के दौरान मिशन मोड में दावों एवं आपत्तियों का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के पहले चरण (गणना चरण) के समापन के बाद प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। यह सूची ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपलब्ध है, साथ ही बिहार के सभी 38 जिलों के 243 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 90,712 बूथों की प्रारूप मतदाता सूची भी सभी राजनैतिक दलों से साझा की गई है।

यह भी पढ़ें- 

टीएमसी को लोकतंत्र से कोई लेना-देना नहीं : भाजपा विधायक जगन्नाथ सरकार!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,447फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें