बेंगलुरु में एक अजीबोगरीब मगर दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां चोरी के आरोपी ने पुलिस की वर्दी पहनकर पत्नी को वीडियो कॉल पर प्रभावित करने की कोशिश की। इस मामले में गंभीर लापरवाही बरतने पर गोविंदपुरा थाने में तैनात कांस्टेबल सोनारे एच.आर. को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सोनारे ने चोरी के 50 से अधिक मामलों में आरोपी सलीम शेख, उर्फ़ बॉम्बे सलीम, को पुलिस हिरासत में रहते हुए अपनी वर्दी पहनने दी। यह खुलासा तब हुआ जब इंदिरानगर पुलिस ने सलीम का मोबाइल फोन जब्त कर जांच की और उसमें एक व्हाट्सऐप वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट मिला। तस्वीर में सलीम पुलिस की वर्दी पहने दिखाई दे रहा था, और कॉल पर मौजूद महिला उसकी पत्नी थी।
जांच में सामने आया कि पिछले साल भी गोविंदपुरा पुलिस ने सलीम को एक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उस समय चोरी का माल बरामद कराने के लिए पुलिस उसे बेंगलुरु से बाहर लेकर गई थी और एक होटल में ठहरी थी। इसी दौरान सलीम ने कांस्टेबल सोनारे की वर्दी पहनकर पत्नी को वीडियो कॉल किया था। मामले के उजागर होने के बाद कांस्टेबल सोनारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस विभाग ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता का मामला माना है।
यह भी पढ़ें:
रक्षाबंधन पर तिब्बती बहनों ने मोहन भागवत को बांधी राखी!
राहुल के रात्रिभोज में उद्धव को अंतिम पंक्ति में बैठाने पर बवाल!
सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ की मुंबई शूटिंग रद्द, तोडा गया सेट !



