मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष chandrakant patil ने खुला एलान किया है कि मराठा आरक्षण के लिए किसी नेता या संगठन ने कोई मोर्चा निकाला तो भाजपा कार्यकर्ता के बगैर पार्टी के झंडे-बैनर के उसमें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मराठा समाज के आंदोलनों को पार्टी का पूरा समर्थन रहेगा। सोमवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में पाटिल ने कहा कि भाजपा की स्पष्ट भूमिका है कि किसी नेता अथवा संगठन ने मराठा समाज के हित में आंदोलन करता है तो हम बिना पार्टी के झंडे, बैनर व बिल्ला लगाए आम नागरिक के तौर पर शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित सभी पार्टी कार्यकर्ता इसमे भाग लेंगे। पाटिल ने कहा कि इस आंदोलन का राजनीति स्वरूप न हो इसलिए हम अपने झंडे का इस्तेमाल नहीं करेंगे। भाजपा मराठा आरक्षण के लिए होने वाले सभी अहिंसक आंदोलनो में पूरी ताकत के साथ शामिल होगी। यह पूछे जाने पर की सांसद संभाजी राजे ने मराठा आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समय मांगा है पर उन्हें समय नहीं मिला? इस पर पाटिल ने कहा कि मराठा आरक्षण राज्य सरकार का विषय है, इस लिए केंद्र सरकार से मुलाकात का कोई मतलब नहीं है। इस मामले में केंद्र सरकार की भूमिका केवल संविधान के 102वे संसोधन तक सीमित है। इस संसोधन से राज्यों का किसी पिछड़ी जाति को आरक्षण देने का अधिकार कायम है। इसको लेकर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है।