27 C
Mumbai
Thursday, January 29, 2026
होमबिजनेसभारत में जुलाई में बेरोजगारी दर घटी, पहुंची 5.2% पर!

भारत में जुलाई में बेरोजगारी दर घटी, पहुंची 5.2% पर!

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार वृद्धि का असर ज्यादा

Google News Follow

Related

भारत में जुलाई 2025 के दौरान बेरोजगारी दर में गिरावट दर्ज की गई है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के मुताबिक, जुलाई में बेरोजगारी दर घटकर 5.2% हो गई, जो जून में 5.6% थी। सर्वेक्षण में बताया गया कि रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी हुई है। जुलाई में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों की श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) बढ़कर 54.9% हो गई, जबकि जून में यह 54.2% थी।

इसी तरह, श्रमिक जनसंख्या अनुपात (WPR) में भी इजाफा देखने को मिला। ग्रामीण क्षेत्रों में WPR जून के 53.3% से बढ़कर जुलाई में 54.4% हो गया। शहरी क्षेत्रों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह जून के 46.8% से बढ़कर 47.0% तक पहुंचा।

महिलाओं की भागीदारी पर नजर डालें तो जुलाई 2025 में ग्रामीण महिलाओं का WPR बढ़कर 35.5% और शहरी महिलाओं का WPR 23.5% हो गया। राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं का समग्र WPR इसी अवधि में 31.6% दर्ज किया गया।

एलएफपीआर के आंकड़ों में भी सुधार सामने आया है। जुलाई 2025 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के ग्रामीण पुरुषों का LFPR 78.1% और शहरी पुरुषों का LFPR 75.1% रहा। वहीं ग्रामीण महिलाओं का LFPR जून के 35.2% से बढ़कर जुलाई में 36.9% हो गया।

मंत्रालय के मुताबिक, PLFS के मासिक बुलेटिन में अखिल भारतीय स्तर पर LFPR, WPR और बेरोजगारी दर (UR) के अनुमान क्षेत्र, आयु वर्ग और लैंगिक आधार पर जारी किए जाते हैं। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि ग्रामीण भारत में रोजगार सुधार की रफ्तार शहरी क्षेत्रों की तुलना में अधिक तेज है।

यह भी पढ़ें:

पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार घोषित

ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने फिलीपींस संग शुरू की संयुक्त नौसैनिक गश्त

मीठी नदी खतरे के निशान से ऊपर आते ही 400 परिवार सुरक्षित निकाले गए!

ऑनलाइन सट्टेबाजी अपराध घोषित : केंद्रीय कैबिनेट ने बिल को दी मंजूरी!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,331फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें