29 C
Mumbai
Friday, January 16, 2026
होमदेश दुनियाकतर के दोहा पर इजरायल का हवाई हमला!

कतर के दोहा पर इजरायल का हवाई हमला!

‘समिट ऑफ फायर’ ऑपरेशन में हमास आतंकी ढेर

Google News Follow

Related

कतर की राजधानी दोहा मंगलवार (9 सितंबर) को जोरदार धमाकों से दहल उठी। चश्मदीदों के अनुसार, शहर के अलग-अलग हिस्सों में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं और आसमान में काला धुआं उठता दिखा। इस बीच इजरायली सेना (IDF) ने आधिकारिक घोषणा की कि उसने आतंकी संगठन हमास के वरिष्ठ सैनिकों को निशाना बनाने के लिए “समिट ऑफ फायर” नामक ऑपेरशन के तहत हवाई हमला किया है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं।

इजरायली सेना और सुरक्षा एजेंसी (ISA) की संयुक्त कार्रवाई पर बयान जारी करते हुए कहा गया, “हमास की शीर्ष नेतृत्व पर सटीक हमला किया गया है। वर्षों से ये लोग संगठन की आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहे थे और 7 अक्टूबर 2023 के नरसंहार के सीधे जिम्मेदार हैं।”

इजरायली सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, एयाल जामिर ने पहले ही चेतावनी दी थी कि हमास के विदेशी ठिकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हाल ही में कहा था, “हमास का अधिकांश नेतृत्व विदेश में है, और हम वहां तक भी पहुंचेंगे।”

कतर लंबे समय से हमास के निर्वासित नेताओं का ठिकाना रहा है और इजरायल तथा हमास के बीच मध्यस्थता की भूमिका निभाता आया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस हमले से गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई पर चल रही वार्ताएं और जटिल हो सकती हैं।

कतर की कड़ी प्रतिक्रिया

दोहा पर हुए इस हमले ने कतर सरकार को कड़ा रुख अपनाने पर मजबूर कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने इसे कायराना इजरायली हमला बताया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “कतर राज्य इस आपराधिक हमले की कड़ी निंदा करता है, जो हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्यों के आवासीय भवनों को निशाना बनाकर किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय कानून और मानकों का घोर उल्लंघन है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह हमला कतर के नागरिकों और निवासियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। हमारी सुरक्षा एजेंसियां और नागरिक रक्षा बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। कतर अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के खिलाफ इस तरह की लापरवाह कार्रवाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगा।”

इजरायल का पक्ष

दूसरी ओर, इजरायल के वित्त मंत्री बेज़ेलेल स्मोतरीच ने इस हमले की सराहना करते हुए लिखा, “आतंकियों को कहीं भी छिपने की इजाजत नहीं मिलेगी। इजरायल की लंबी पहुंच उन्हें दुनिया में कहीं भी खत्म कर सकती है।”

रिपोर्टों के मुताबिक, इजरायल ने इस हमले की जानकारी पहले ही अमेरिका को दे दी थी। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें:

पितृ पक्ष 2025: जानिए क्यों मनाया जाता है 15 दिनों तक श्राद्ध पक्ष!

50% भारतीय हेल्दी एजिंग कर रहे, 71% टेक से फिट रह रहे!

जीएसटी दरों में कटौती से कृषि-डेयरी क्षेत्र को मिलेगा बड़ा लाभ! 

नेपाल हिंसक प्रदर्शन: जर्मन पर्यटक बोले, “मारे जा रहे निर्दोष लोग”

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,415फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें