भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता फिर से शुरू होने की घोषणा के बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने भारत पर तीखा हमला बोला है। नवारो ने न्यू दिल्ली की रूस से तेल खरीद को लेकर अपनी आलोचना दोहराते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भारतीयों को “कीबोर्ड मिनियंस” कह डाला।नवारो का गुस्सा फूटने की वजह उनके भारत-विरोधी पोल पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने असहमति जताई और उनकी पोस्ट को X की कम्युनिटी नोट्स ने फैक्ट-चेक कर दिया।
भारतीय कर रहे हैं हेरफेर:
नवारो ने लिखा, “भारत के कीबोर्ड समर्थक तथ्यों को दबाने के लिए एक्स के सामुदायिक नोट्स को हाईजैक कर रहे हैं। वे इस बात से नाराज़ हैं कि उन्हें अमेरिकी बाजारों तक बिनाधड़क पहुंच नहीं मिल रही—जबकि भारत, जिसे मैंने ‘टेर्रिफ का महाराजा’ कहा है, दुनिया की सबसे ऊंची व्यापार बाधाएं बनाए हुए है।”
उन्होंने दावा किया कि भारत की ऊंची टैरिफ दरें अमेरिकी नौकरियों के नुकसान का कारण हैं। साथ ही, रूस से सस्ता तेल खरीदने को उन्होंने “पूरी तरह मुनाफाखोरी” बताया और आरोप लगाया कि इससे मिलने वाली आय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन युद्ध में मदद कर रही है।
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, “जब मैंने ये तथाकथित तथ्य एक्स पर रखे, तो भारतीय समर्थक झुंड बनाकर आए और झूठी कम्युनिटी नोट्स जोड़ दीं। साफ कर दूं अमेरिका को भारत के साथ अनुचित व्यापार की जरूरत नहीं है। लेकिन भारत को अमेरिकी बाजारों और स्कूलों तक पहुंच की बेहद जरूरत है और वह अमेरिकी नौकरियां लेता रहेगा।”
पोल में मिली करारी शिकस्त:
नवारो ने हाल ही में भारत पर केंद्रित एक पोल पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने उम्मीद की थी कि लोग उनके पक्ष में खड़े होंगे। लेकिन नतीजे उनके खिलाफ गए और अधिकांश यूजर्स ने उनके विचारों से असहमति जताई। इसके बाद उन्होंने भारतीयों पर पोल के नतीजे मोड़ने का आरोप लगाया।
On earlier post, you can see Indian special interests trying to interfere with domestic dialogue with lies about India buying Russian oil. Should X present this crap as comments from "diverse viewpoints"?
— Peter Navarro (@RealPNavarro) September 8, 2025
भारत-अमेरिका वार्ता में कोई मुश्किल नहीं:
इसी बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने पर बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे। ट्रंप ने लिखा, “मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।”
इस तरह, जब एक ओर ट्रंप भारत को करीबी दोस्त कह रहे हैं, वहीं उनके सलाहकार नवारो लगातार भारत पर तीखे हमले कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों के बीच चल रही वार्ता के माहौल पर असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें:
उपराष्ट्रपति चुनाव: INDI गठगबंधन में क्रॉस-वोटिंग पर उठ रहें सवाल!
नेपाल हिंसा के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था!
सीपी राधाकृष्णन की जीत पर बोले सीएम फडणवीस, “विपक्ष माहौल बना रहा था… अपने वोट भी नहीं बचा पाया”



