मुंबई। अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ रिलीज होने के साथ ही सुर्खियों में बनी हुई है। ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्म जहां सलमान के फैंस को पसंद आ रही हैं, वहीं कुछ लोग इस फिल्म की आलोचना भी कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि सलमान खान को अब स्टंट वाली इस तरह की फिल्में नहीं करनी चाहिए, अब सलमान के पापा सलीम खान ने भी अपनी राय जाहिर करते हुए बताया कि फिल्म अच्छी नहीं है।
सलीम का कहना है कि क्रिटिक्स को ‘राधे’ और पहले आई दूसरी फिल्में एक जैसी दिख रही हैं,सलीम ने कहा कि ‘दबंग 3’ अलग तरह की फिल्म थी, ‘बजरंगी भाईजान’ काफी अलग और अच्छी फिल्म थी, ‘राधे’ बिल्कुल भी अच्छी फिल्म नहीं है, पर कॉमर्शियल फिल्मों की एक जिम्मेदारी होती है कि फिल्म से रिलेटेड सभी लोगों को पैसा मिल जाए, जो फिल्म खरीदता है उसे हर हाल में पैसे मिलने चाहिए, ‘राधे’ ग्रेट फिल्म तो नहीं है पर इसके स्टॉक होल्डर फायदे में हैं,‘नए राइटर हिंदी उर्दू लिटरेचर नहीं पढ़ते, अच्छे राइटर्स ही नहीं होंगे तो सलमान खान भी क्या कर लेंगे’।