मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी ड्रग्स मामले में हुई है। खबरों की मानें तो सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी हैदराबाद से हुई है और एनसीबी की एक टीम सिद्धार्थ पिठानी के साथ है जो उन्हें मुंबई ला रही है। मुंबई लाने के बाद पिठानी से पूछताछ की जाएगी, ड्रग्स केस में साजिश के आरोपी सिद्धार्थ पिठानी के खिलाफ धारा 28, 29 और 27 लगाया जा सकता है। सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत सिंह राजपूत के साथ उन्हीं के फ्लैट में रहते थे, यह वही शख्स है जिसकी नजर सुशांत के शव पर पहले पडी थी। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली थी।
मुंबई स्थित फ्लैट में उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी थी,सुशांत की मौत की खबर सुनकर उनके प्रशंसक सदमे में आ गये थे, सुशांत के घरवालों ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर भी कई संगीन आरोप लगाने का काम किया था, सुशांत डेथ केस में जांच के दौरान ड्रग्स एंगल भी सामने आया जिसकी जांच जारी है, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस की जांच कर रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती जैसे कई लोगों के नाम सामने आ चुके थे, सिद्धार्थ पिठानी भी उन में से एक थे. अब एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जुलाई 2020 में एक निजी चैनल से बातचीत में सिद्धार्थ ने बताया था कि पिछले एक साल से सुशांत के साथ उनकी पहचान है। दोनों की मुलाकात कॉमन दोस्तों के जरिए हुई थी। दोस्ती इतनी बढ गई थी कि सुशांत के लिए सिद्धार्थ काम भी करने लगे थे।