29 C
Mumbai
Sunday, January 25, 2026
होमदेश दुनियाभाजपा​ को घुसपैठियों की याद सिर्फ चुनाव में आती: रागिनी नायक!

भाजपा​ को घुसपैठियों की याद सिर्फ चुनाव में आती: रागिनी नायक!

उन्होंने ‘सुभाष चंद्र बोस फाइल्स’ का जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों ने इसे लेकर भी खूब हो-हल्ला किया था, लेकिन जब यह फाइल खुली तो इसमें कुछ भी नहीं मिला।

Google News Follow

Related

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने मंगलवार को केंद्र सरकार की विफलताएं गिनाईं। साथ ही घुसपैठियों को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में केंद्र सरकार की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब कभी चुनाव आता है तो घुसपैठिए आ जाते हैं और जब चुनाव चला जाता है तो घुसपैठिए भी चले जाते हैं।

उन्होंने ‘सुभाष चंद्र बोस फाइल्स’ का जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों ने इसे लेकर भी खूब हो-हल्ला किया था, लेकिन जब यह फाइल खुली तो इसमें कुछ भी नहीं मिला। ये लोग सिर्फ देश ती जनता को दिग्भ्रमित करते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि दो बार इन लोगों की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी, लेकिन हर बार चुनाव में इनके पास यही घिसे पिटे मुद्दे रहते हैं-बांग्लादेशी, घुसपैठिए, आखिर यह सरकार कर क्या रही है। इस पर विवेचना किए जाने की जरूरत है। इन लोगों को केवल चुनाव के समय ही घुसपैठियों की याद आती है।

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि यह सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है। यह इन्हीं विफलताओं का नतीजा है कि मौजूदा समय में लोगों को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय हितों को ताक पर रखते हुए 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया।

ऐसा करके अमेरिका साबित करना चाहता है कि भारत के उत्पाद उपयोगी नहीं हैं। अफसोस की बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से भारत पर मनमाना टैरिफ लगाए जाने के बावजूद भी केंद्र सरकार कुछ नहीं कर पाई।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत की जनता को केंद्र सरकार से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन एक भी उम्मीद पूरी नहीं हो पाई। इस सरकार ने हमेशा से अपने फैसलों से देश की अर्थनीति को कमजोर करने का प्रयास किया, चाहे वह जीएसटी हो या नोटबंदी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से कहा था कि यह ऐसे फैसले से बचे, क्योंकि इस देश की अर्थनीति कमजोर होगी, लेकिन इन लोगों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। खैर, अब हम देखते हैं कि आगामी दिनों में यह सरकार क्या करती है।

रागिनी नायक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह जब काफिले में चलते हैं तो कभी किसी के गले लग जाते हैं तो कभी हाथ मिलाते हैं। वह कभी बच्चों को गोद में उठाते हैं तो कभी किसी के आंसू पोंछते हैं। वह ऐसा कोई राजनीतिक फायदे के लिए नहीं करते हैं, बल्कि वह ऐसा देश को मोहब्बत की फेविकॉल से जोड़ने के लिए करते हैं।

वह देश को एकता के सूत्र में पिरोना चाहते हैं और आज यही कारण है कि राहुल गांधी लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना चुके हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि जिस तरह से राहुल गांधी ने बिहार में यात्रा निकाली और लोगों से मिले, उन्हें गले लगाया, इससे एक बात साफ होती है कि इस बार बिहार के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। निश्चित तौर पर इस बार बिहार का राजनीतिक माहौल हमारे पक्ष में है। बिहार के लोग ठगबंधन से पूरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं।

 
यह भी पढ़ें-

पाक के पूर्व कप्तान ने सूर्यकुमार यादव पर लाइव टीवी में अभद्रता की!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,356फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें