31 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमन्यूज़ अपडेटदिल्ली में सांसदों के आवास पर भीषण आग, जिम्मेदारी को लेकर सियासी...

दिल्ली में सांसदों के आवास पर भीषण आग, जिम्मेदारी को लेकर सियासी तकरार जारी !

Google News Follow

Related

दिल्ली के हृदय स्थल में संसद से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में शनिवार को भीषण आग लग गई। बीडी मार्ग पर बने इस बहुमंजिला भवन में लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद रहते हैं। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटीं।

जानकारी के मुताबिक, आग इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी थी और थोड़ी ही देर में फैलने लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 में इस आवासीय परिसर का उद्घाटन किया था। यह अपार्टमेंट्स सांसदों के लिए बनाए गए आधुनिक सरकारी आवासों में से एक है।

घटना के बाद सांसदों और स्थानीय प्रशासन के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने आग की सूचना सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, “दिल्ली के बीडी मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। सभी निवासी राज्यसभा सांसद हैं। यह इमारत संसद भवन से 200 मीटर की दूरी पर है। 30 मिनट से कोई फायर ब्रिगेड नहीं आई है। आग अभी भी जल रही है और बढ़ती जा रही है। बार-बार कॉल करने के बावजूद दमकल गाड़ियाँ गायब हैं। दिल्ली सरकार, कुछ तो शर्म करो।”

गोखले के इस बयान के बाद दिल्ली सरकार पर सवाल उठने लगे कि आखिर इतनी संवेदनशील जगह पर दमकल की गाड़ियाँ समय पर क्यों नहीं पहुंचीं। वहीं, कुछ अधिकारियों ने दावा किया कि सूचना मिलते ही टीम को रवाना कर दिया गया था और आग पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया गया।

घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग के कारण संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग शॉर्ट सर्किट, गैस लीकेज या किसी लापरवाही की वजह से लगी।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में समृद्धी महामार्ग पर हादसा, 3 की मौत, 3 घायल!

अमित शाह से मिले चिराग पासवान, चुनावी जीत का किया दावा!

मुंबई : रियर एडमिरल शांतनु झा, एनएम ने संभाली महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र की कमान! 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,706फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें