नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में रविवार(2 नवंबर) की रात भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने 20 सालों से चल रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने प्रेस को बताया कि टीम और सहयोगी स्टाफ को उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कुल 51 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।
शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने इस ऐतिहासिक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। शैफाली ने ताबड़तोड़ 87 रन की पारी खेली, वहीं दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके और भारत की जीत सुनिश्चित की।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 298/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने शानदार 104 रन की साझेदारी कर पारी की नींव रखी। शैफाली ने मात्र 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और विश्व कप इतिहास में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं जिन्होंने अर्धशतक लगाया।
अंतिम ओवरों में रिचा घोष ने तेज़ खेलते हुआ 24 गेंदों में 34 रन बनाकर स्कोर 300 के क़रीब पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए आयाबोंगा खाका सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं, जिन्होंने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआत में संघर्ष किया। लारा वोल्वार्ट ने शानदार शतक (101 रन) बनाया, लेकिन दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाज़ी ने उनकी पारी को रोक दिया। दीप्ति ने लगातार विकेट चटकाए और महिला विश्व कप फाइनल में पहली भारतीय स्पिनर बनीं जिन्होंने पाँच विकेट लिए।
जैसे ही आखिरी विकेट गिरा, पूरा स्टेडियम ‘इंडिया-इंडिया’ के नारों से गूंज उठा। कप्तान हरमनप्रीत कौर की आंखों में आँसू थे यह सिर्फ जीत नहीं, बल्कि दो दशकों की अधूरी कहानी का अंत था। स्टैंड में मौजूद भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी तालियां बजाकर इस ऐतिहासिक पल को सलाम किया। इस जीत के साथ भारत अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ उन देशों की सूची में शामिल हो गया है जिन्होंने महिला वनडे विश्व कप जीता है।
यह भी पढ़ें:
सपनों में भगवान को देखने के पीछे छिपा है ये संकेत!
इसरो ने बाहुबली रॉकेट से नौसेना सैटेलाइट लॉन्च कर रचा इतिहास!
सेना प्रमुख ने युवाओं से ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना अपनाने का आह्वान किया!



