राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार दर्ज किया गया है, लेकिन प्रदूषण का स्तर लगातार दूसरे दिन भी ‘बेहद खराब’ (Very Poor) श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 319 दर्ज किया गया, जो रविवार के 377 से कुछ कम है। हालांकि, विशेषज्ञों का अनुमान है कि राजधानी की वायु गुणवत्ता मंगलवार (4 नवंबर) तक इसी श्रेणी में बनी रहेगी।
सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों के अनुसार, वज़ीरपुर (AQI 385) और नरेला (382) शहर के सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र रहे। वहीं, राजधानी के अधिकांश 39 वायु निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। केवल कुछ इलाकों में हवा की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही — जैसे ITO (99), जहां वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही। नजफगढ़ (186) और श्री अरविंद मार्ग (195) ने ‘मध्यम’ श्रेणी दर्ज की, जबकि NSIT द्वारका (259), लोदी रोड (210), दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (242) और IGI एयरपोर्ट T3 (285) पर वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही।
सीपीसीबी के अनुसार, AQI मानक के तहत 0 से 50 ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बेहद खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (AQEWS) ने बताया कि शाम और रात के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं की रफ्तार 8 किमी प्रति घंटा से कम हो गई, जिससे प्रदूषकों का फैलाव घट गया और हवा में उनका जमाव बढ़ गया।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार (2 नवंबर)को दिल्ली का अधिकतम तापमान मौसमी औसत से 0.5 डिग्री कम 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम 5:30 बजे आर्द्रता 75 प्रतिशत दर्ज की गई।
इसी बीच, 1 नवंबर से दिल्ली में BS-III या उससे कम उत्सर्जन मानक वाले गैर-पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू हो गया है। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए लागू किए गए इस कदम के बावजूद, विशेषज्ञों का कहना है कि कम हवा की गति और नमी प्रदूषकों के जमाव को बढ़ा रही है, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार की गति धीमी बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:
सेना प्रमुख ने युवाओं से ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना अपनाने का आह्वान किया!
दो दशकों का इंतजार हुआ खत्म; महिला विश्व कप 2025 की विजेता बनी टीम इंडिया!
इसरो ने बाहुबली रॉकेट से नौसेना सैटेलाइट लॉन्च कर रचा इतिहास!



