26 C
Mumbai
Saturday, November 15, 2025
होमक्राईमनामाED: अनिल अंबानी की 3,084 करोड़ की सम्पत्तियां जब्त, मुंबई का घर...

ED: अनिल अंबानी की 3,084 करोड़ की सम्पत्तियां जब्त, मुंबई का घर भी शामिल

ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चार अस्थायी आदेश जारी किए हैं, जिनमें अंबानी के मुंबई स्थित पाली हिल आवास समेत कई आवासीय और वाणिज्य संपत्तियों को जब्त किया गया है।

Google News Follow

Related

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी से जुड़ी 3,084 करोड़ रुपये की संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त की हैं। यह कार्रवाई रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चार अस्थायी आदेश जारी किए हैं, जिनमें अंबानी के मुंबई स्थित पाली हिल आवास समेत कई आवासीय और वाणिज्य संपत्तियों को जब्त किया गया है। जब्त की गई संपत्तियों में दिल्ली के महाराजा रणजीत सिंह मार्ग पर स्थित रिलायंस सेंटर की जमीन, साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई और पूर्वी गोदावरी की संपत्तियां शामिल हैं। इन संपत्तियों का कुल मूल्य 3,084 करोड़ रुपये बताया गया है।

ईडी की जांच का केंद्र बिंदु उन सार्वजनिक धनराशियों का कथित दुरुपयोग है, जो RHFL और RCFL द्वारा जुटाई गई थीं। एजेंसी के अनुसार, वर्ष 2017 से 2019 के बीच यस बैंक ने RHFL के उपकरणों में 2,965 करोड़ रुपये और RCFL के उपकरणों में 2,045 करोड़ रुपये का निवेश किया था। दिसंबर 2019 तक ये निवेश ‘नॉन-परफॉर्मिंग’ हो गए, जिसमें RHFL पर 1,353.50 करोड़ रुपये और RCFL पर 1,984 करोड़ रुपये की बकाया राशि दर्ज थी।

ईडी ने अंबानी समूह की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई कंपनियों पर सामूहिक रूप से 17,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण विचलन (loan diversion) का आरोप लगाया है। इसी सिलसिले में ईडी ने जुलाई में अंबानी ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारीयों समेत मुंबई में 50 कंपनियों और 25 व्यक्तियों के 35 ठिकानों पर तलाशी ली थी। अनिल अंबानी से एजेंसी ने अगस्त में पूछताछ भी की थी।

ईडी का यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज FIR पर आधारित है, जिसमें वित्तीय अनियमितताओं और धन शोधन के आरोप लगाए गए थे।

कार्रवाई की खबर के बाद अंबानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार(3 नवंबर) के कारोबार में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर लगभग 5% गिरकर 204 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। रिलायंस पावर में करीब 2% की गिरावट आई और इसका शेयर 45.40 रुपये तक फिसल गया। वहीं, रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर में भी लगभग 1.5% की गिरावट देखी गई।

यह भी पढ़ें:

सेना प्रमुख ने युवाओं से ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना अपनाने का आह्वान किया!

दो दशकों का इंतजार हुआ खत्म; महिला विश्व कप 2025 की विजेता बनी टीम इंडिया!

दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन भी बहुत खराब!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,768फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
281,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें