29 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमक्राईमनामामाओवाद समाप्त! आत्मसमर्पण के लिए तैयार हुए माओवादी

माओवाद समाप्त! आत्मसमर्पण के लिए तैयार हुए माओवादी

फरवरी 2026 तक सामूहिक सरेंडर की तैयारी

Google News Follow

Related

रेड कॉरिडोर में चल रहे सघन अभियान, शीर्ष नेताओं के मारे जाने और लगातार बढ़ते दबाव के बीच CPI (माओवादी) ने चौंकाने वाला पत्र जारी किया है। संगठन ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को लिखकर फरवरी 2026 तक सामूहिक आत्मसमर्पण की इच्छा जताई है। माओवादी नेतृत्व ने राज्यों से अनुरोध किया है कि उन्हें अपने सभी कैडरों तक संदेश पहुंचाने और हथियार डालने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए समय दिया जाए।

पत्र में कहा गया है कि यह फैसला “देश और दुनिया में बदलते हालातों का आकलन” करने के बाद सामूहिक रूप से लिया गया है। संगठन ने इसे एक ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए सरकार से अस्थायी रूप से अभियान रोकने की मांग भी की है।

माओवादियों द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा है, “हम हथिया छोड़कर सरकार की पुनर्वास और पुनर्मार्गम योजना स्वीकार करना चाहते हैं, लेकिन हम अनुरोध करते हैं कि हमें समय दिया जाए। हमें अपने साथियों से संपर्क कर यह संदेश पहुँचाना है, जो हमारी प्रक्रिया के अनुसार समय लेगा। इसलिए हम 15 फरवरी 2026 तक का समय मांगते हैं।”

पत्र में आगे कहा गया है कि इस अनुरोध के पीछे कोई छिपा मकसद नहीं है। संगठन ने तीनों राज्य सरकारों से 15 फरवरी 2026 तक सुरक्षा अभियानों में संयम बरतने की अपील की है।

Image

महाराष्ट्र–मध्य प्रदेश–छत्तीसगढ़ स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता ने भी अपने क्षेत्र में सक्रिय माओवादी दलों से सभी गतिविधियों को रोकने का आह्वान किया है। साथ ही सरकार से अपील की है कि आने वाले कुछ दिनों तक रेडियो पर उनका संदेश प्रसारित किया जाए ताकि सुदूर वन क्षेत्रों में मौजूद कैडरों तक भी बात पहुँच सके।

केंद्र सरकार ने पहले ही मार्च 2026 तक माओवादी हिंसा समाप्त करने का लक्ष्य तय कर रखा है। इसके बाद से सुरक्षा बलों ने अभियान तेज कर दिया है। कई शीर्ष कमांडरों का सफाया हो चुका है, बड़ी संख्या में कैडर आत्मसमर्पण कर रहे हैं, और बची हुई इकाइयों को लगातार जंगल इलाकों में धकेला जा रहा है।

माओवादी आंदोलन को हाल ही में बड़ा नुकसान तब हुआ जब कुख्यात कमांडर मदवी हिडमा एक मुठभेड़ में मारा गया। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़–तेलंगाना–आंध्र प्रदेश की त्रिकोणीय सीमा के घने जंगलों में हुई थी। हिडमा को माओवादी सैन्य मशीन का ‘सबसे खतरनाक चेहरा’ माना जाता था।

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक यह पत्र इस बात का संकेत है कि संगठन की क्षमता, नेतृत्व और मनोबल दोनों रिकॉर्ड स्तर पर कमजोर पड़े हैं। लगातार सर्जिकल अभियान, विकास कार्यों की पहुँच और कैडरों में थकान ने संगठन को आत्मसमर्पण की ओर धकेला है। यदि फरवरी 2026 तक सामूहिक आत्मसमर्पण होता है तो यह स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे बड़ा उग्रवादी सरेंडर हो सकता है, रेड कॉरिडोर में पाँच दशकों से जारी हिंसा के अंत की दिशा में एक निर्णायक कदम होगा।

यह भी पढ़ें:

पंकजा मुंडे के पर्सनल असिस्टेंट अनंत गर्जे गिरफ्तार

पेशावर में पाकिस्तान की अर्धसैनिक बल HQ पर आतंकी हमला: फायरिंग, दो विस्फोट और तीन की मौत

जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें चीफ जस्टिस; सात देशों के चीफ जस्टिस की मौजूदगी में हुआ शपथ ग्रहण समारोह!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,705फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें