24 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमदेश दुनियामॉस्को: कार विस्फोट से रूसी लेफ्टिनेंट जनरल की मौत, यूक्रेन पर संदेह

मॉस्को: कार विस्फोट से रूसी लेफ्टिनेंट जनरल की मौत, यूक्रेन पर संदेह

Google News Follow

Related

रूस की राजधानी मॉस्को में सोमवार (22 दिसंबर)को कार में विस्फोट से रूसी सेना के वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवारोव की मौत हो गई। यह पिछले एक वर्ष में किसी उच्च पदस्थ रूसी सैन्य अधिकारी की इस तरह की तीसरी बड़ी मौत है। रूसी अधिकारियों ने इस हमले के पीछे यूक्रेन की भूमिका होने की आशंका जताई है।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, सरवारोव की कार के नीचे लगाए गए विस्फोटक उपकरण में धमाका हुआ, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रूस की शीर्ष आपराधिक जांच एजेंसी, रूस की इन्वेस्टिगेटिव कमेटी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हत्या के पीछे कई संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। रूस की इन्वेस्टिगेटिव कमेटी की प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने कहा, “जांचकर्ता हत्या के मामले में कई दिशाओं से जांच कर रहे हैं। इनमें से एक यह भी है कि इस अपराध को यूक्रेनी खुफिया सेवाओं ने अंजाम दिया हो।”

फानिल सरवारोव पिछले नौ वर्षों से रूसी सेना के ऑपरेशनल ट्रेनिंग डायरेक्टोरेट के प्रमुख थे। इससे पहले वह सीरिया में रूसी सैन्य अभियानों का हिस्सा रहे थे, जहां रूस ने तत्कालीन राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन में सैन्य कार्रवाई की थी, जैसा कि रूसी सरकारी मीडिया ने बताया है।

सरवारोव की मौत ऐसे समय पर हुई है, जब रूस में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं। हाल के दिनों में अपुष्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एक यूक्रेनी हमले में रूसी विदेशी खुफिया एजेंसी जीआरयू की कोवर्ट ऑपरेशंस यूनिट के प्रमुख आंद्रेई एवेर्यानोव की भी मौत हो गई है। एवेर्यानोव का नाम 2018 के सैलिसबरी ज़हरकांड, 2014 में चेक गणराज्य में हुए विस्फोट और 2023 में येवगेनी प्रिगोझिन की संदिग्ध मौत से जोड़ा जाता रहा है।

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में रूस की न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल और केमिकल फोर्सेज़ के तत्कालीन प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की भी मॉस्को में उनके अपार्टमेंट के बाहर स्कूटर में छिपाए गए बम विस्फोट में मौत हो गई थी। उस हमले की जिम्मेदारी यूक्रेन ने ली थी। वहीं, अप्रैल 2025 में रूसी सेना के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक की कार में विस्फोट होने से उनकी जान चली गई थी।

किरिलोव की हत्या के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी फटकार लगाते हुए इसे बड़ी चूक बताया था और एजेंसियों से अपनी कार्यक्षमता सुधारने को कहा था। सरवारोव की हत्या ने एक बार फिर रूस में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की जांच जारी है और रूसी अधिकारियों का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए दोषियों की पहचान की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

असली आर्मी लोकेशन शूटिंग चुनौतीपूर्ण, अहान शेट्टी बॉर्डर 2 अनुभव!

धनिया पानी से डिटॉक्स, पाचन मजबूत और सेहत को फायदे!

पटना सरस मेला बना आकर्षण, स्वदेशी उत्पाद और पारंपरिक स्वादों की धूम!

फॉक्सकॉन के नए iPhone प्लांट में 30,000 कर्मचारियों की भर्ती

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,577फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें