27 C
Mumbai
Monday, December 29, 2025
होमदेश दुनियाराज्यसभा चुनाव से पहले बिहार राजनीति गरमाई, आरजेडी में टूट!

राज्यसभा चुनाव से पहले बिहार राजनीति गरमाई, आरजेडी में टूट!

जेडीयू के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने आरजेडी को लेकर बड़ा बयान देकर राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है।

Google News Follow

Related

जेडीयू के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने आरजेडी को लेकर बड़ा बयान देकर राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है।बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव की आहट के साथ ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है।
एनडीए खेमे के नेता लगातार राष्ट्रीय जनता दल में टूट का दावा कर रहे हैं। जेडीयू के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने आरजेडी को लेकर बड़ा बयान देकर राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है।

छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव की पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और विधायक जल्द ही आरजेडी छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल आरजेडी के कई विधायक और नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। उनके इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में हलचल और तेज हो गई है।

नीरज बबलू ने आरजेडी की मौजूदा स्थिति पर तीखा हमला बोलते हुए पार्टी को ‘नर्क का द्वार’ करार दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में आरजेडी का अब लगभग सफाया हो चुका है।

विधायक ने सवालिया लहजे में कहा, “नर्क में कोई रहना चाहता है क्या?” उनका कहना था कि आरजेडी का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है और यही वजह है कि पार्टी के विधायक अब नया राजनीतिक ठिकाना तलाश रहे हैं। नीरज बबलू के मुताबिक, तेजस्वी यादव के कई विधायक इस समय एनडीए के संपर्क में हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले जेडीयू भी इसी तरह का दावा कर चुकी है। जेडीयू नेताओं ने कहा था कि राज्यसभा चुनाव से पहले आरजेडी के करीब 18 विधायक उनके संपर्क में हैं। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने भी दावा किया था कि कई आरजेडी विधायक जल्द ही तेजस्वी यादव का साथ छोड़ सकते हैं।

राज्यसभा चुनाव नजदीक आते ही इन बयानों ने बिहार की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या ये दावे हकीकत में बदलते हैं या फिर यह सिर्फ चुनावी रणनीति का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें- 

निशांत कुमार की राजनीति एंट्री पर बिहार सियासत गरमाई फिर! 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,550फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें