22 C
Mumbai
Thursday, January 29, 2026
होमदेश दुनियापटना: सीएम नीतीश कुमार, झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए!

पटना: सीएम नीतीश कुमार, झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पटना जिले के फुलवारीशरीफ प्रखंड के अकौना ग्राम पंचायत के मरांची महादलित टोला पहुंचे और गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Google News Follow

Related

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में टोले के वयोवृद्ध सिद्धेश्वर मांझी ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हम सब एकत्रित हुए हैं और सिद्धेश्वर मांझी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया है।

उन्होंने कहा, “हर साल स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं महादलित टोला में जाता हूं और वहां आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में भाग लेता हूं। पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2011 में किया गया था। आज आपके महादलित टोला में आए हैं। यहाँ पर विकास के अनेक कार्य कराए गए हैं।”

उन्होंने लोगों की मांग पर कहा कि यहां पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। यहां से राज्य उच्च पथ-78 तक सड़क का निर्माण भी कराया जाएगा तथा स्वास्थ्य उपकेन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मध्य विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण भी जल्द प्रारम्भ होगा। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि इस पंचायत के सभी आहर और पईन का भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा, जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कामना है कि समाज में सद्भाव एवं भाईचारे का वातावरण कायम रहे। बिहार लगातार विकास कर रहा है। अगले 5 वर्षों में और ज्यादा काम होगा जिससे बिहार काफी आगे बढ़ेगा। केन्द्र का भी पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अंधता एवं दृष्टिहानि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कपिल पासवान एवं सुंदरी देवी को चश्मा प्रदान किया।

कार्यक्रम में सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विधायक श्याम रजक, विधायक अरुण मांझी, ग्राम पंचायत अकौना की मुखिया मुन्नी देवी सहित सभी पंचायत के प्रतिनिधि, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-

77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति मुर्मु ने फहराया तिरंगा!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,339फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें