सीआईएसएफ के तटीय सुरक्षा और देशभक्ति का संदेश देने वाली इस साइक्लोथॉन की पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने प्रशंसा की है। सीआईएसएफ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी का वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में सुरेश रैना बोल रहे हैं कि मैं दिल्ली एयरपोर्ट पर हूं। 28 जनवरी से 22 फरवरी तक सीआईएसएफ वंदे मातरम कोस्टल साइक्लोथॉन हो रही है। मेरी तरफ से सभी टीम को शुभकामनाएं। इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर ने सभी से इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की।
सीआईएसएफ ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने वंदे मातरम सीआईएसएफ साइक्लोथॉन 2026 के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। साथ ही इसे अनुशासन, समर्पण और दृढ़ संकल्प का एक प्रेरणादायक प्रतीक बताया।
सीआईएसएफ की प्रमुख राष्ट्रीय जनसंपर्क एवं जन-जागरूकता पहल ‘वंदे मातरम कोस्टल साइक्लोथॉन 2026’ का बुधवार को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया।
इस शुभारंभ के साथ ही 25 दिनों के इस विशाल राष्ट्रीय अभियान की औपचारिक शुरुआत हुई। सीआईएसएफ की दो साइक्लिंग टीमें एक साथ बक्कखाली (पश्चिम बंगाल) एवं लखपत (गुजरात) से रवाना हुईं। ये टीमें देश के पूर्वी एवं पश्चिमी तटों के लगभग 6,500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 9 तटीय राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेंगी और 22 फरवरी 2026 को कोच्चि में इसका समापन होगा।
सीआईएसएफ वंदे मातरम कोस्टल साइक्लोथॉन-2026 का लक्ष्य, तटीय समुदायों को ड्रग्स, हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी जैसे खतरों के बारे में जागरूक करना और सतर्कता को प्रोत्साहित करना है। साथ ही एक मजबूत तटीय सुरक्षा नेटवर्क के लिए तटीय समुदायों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच साझेदारी को मजबूत करना है।



