कोलकाता/पुणे। अभिनेता और अब भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती से कोलकाता पुलिस ने उनसे पूछा है कि क्या उन्होंने अपनी पार्टी के कहने पर भड़काऊ बयान दिया था,पुलिस ने मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ पश्चिम बंगाल में अपने भाषणों से चुनाव के बाद हिंसा भड़काने के आरोप वाली शिकायत के सिलसिले में पूछताछ की, मिथुन से सवाल-जवाब का सिलसिला करीब 45 मिनट तक चला, इस दौरान कोलकाता पुलिस ने मिथुन से कई सवाल पूछे। मिथुन पुणे से पूछताछ के लिए ऑनलाइन जुड़े, पुलिस अधिकारी ने बताया कि पलिस ने अभिनेता से पूछा कि किसके निर्देशों पर चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने वो भाषण दिये थे,क्या उनकी पार्टी ने वो भाषण देने को कहा था।
पुलिस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अभिनेता ने 7 मार्च को भाजपा में शामिल होने के बाद कोलकाता की एक रैली में दो बयान दिये थे,पहला बयान था- मारबो एखाने लाश पोरबे शोशाने. यानी मारूंगा यहां, तो लाश गिरेगी श्मशान में. और दूसरा बयान था- एक छोबोले छोबी. अर्थात् जहरीले नाग के एक दंश से ही तुम तस्वीर बनकर रह जाओगे, यानी मर जाओगे. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इन संवादों से राज्य में चुनाव के बाद हिंसा भड़क गयी,अभिनेता ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ लोगों के मनोरंजन के लिए अपनी फिल्मों के डायलॉग बोले थे।