30 C
Mumbai
Sunday, September 22, 2024
होमदेश दुनियाजानें क्यों MP के ऊर्जा मंत्री चढ़े बिजली के खंभे पर...अफसरों के...

जानें क्यों MP के ऊर्जा मंत्री चढ़े बिजली के खंभे पर…अफसरों के छूटे पसीने

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने खुद खंभे पर चढ़कर ट्रांसफर का निरिक्षण का अफसरों में हड़कंप मचा दिया, इस दौरान कई लापरवाही सामने आने पर फटकार लगाई। उन्होंने ट्रांसफर के आसपास गंदगी देखकर अफसरों पर भड़क गए। बताया जाता है कि कुछ ग्रामीणों ने क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने पास में ही स्थित बिजली कंपनी के मुख्यालय पहुंच गए। कार्यालय के बाहर लगे ट्रांसफर पर चढ़ गए। वहां का नजारा देखर दंग रह गए। न्यूज एजेंसी ‘ANI’ ने इस संबंध में एक तस्वीरें शेयर की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भोपाल से ग्वालियर पहुंचे थे। ग्वालियर पहुंचते ही उन्होंने मोतीझील, बहोड़ापुर समेत कुछ अन्य इलाकों का दौरा किया। कई जगहों पर बिजली गुल थी। यहां लोगों ने अपने मंत्री से अपनी परेशानी सुनाई और कहा कि बिजली कटौती की वजह से गर्मी के दिनों में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि लोगों की समस्याएं सुनने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर मोतीझील इलाके में स्थित बिजली कंपनी के मुख्यालय पहुंचे। दफ्तर के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर पर लगे कचरे को देखते ही ऊर्जा मंत्री ने कर्मचारियों से सीढ़ी मंगवाई और खुद ही उसके सहारे ऊपर चढ़ गये और साफ-सफाई की। ऊर्जा मंत्री ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से कहा है कि तीनों बिजली कंपनी के एमडी और अफसर एसी कमरों से बाहर निकलकर मैदान में आएं और जनता की परेशानी दूर करें।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें