जम्मू-कश्मीर। कश्मीर में वायु सेना के स्टेशन पर आतंकियों द्वारा दो ड्रोन से विस्फोटक गिराए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में रक्षा क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने सुरक्षा बलों को आधुनिक उपकरण प्रदान करने, इस क्षेत्र में और अधिक युवाओं, स्टार्ट-अप आदि पहलुओं पर चर्चा की गई।
PM holds high-level meeting with Defence Minister Rajnath Singh, Union Home Minister Amit Shah and NSA Ajit Doval, discussions held on futuristic challenges in the defence sector & equipping our forces with modern equipment: Sources
— ANI (@ANI) June 29, 2021
जम्मू में वायु सेना के स्टेशन पर शनिवार देर रात दो ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए थे। जिसमें दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों का देश के किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर इस तरह का यह पहला ड्रोन हमला है। पहला विस्फोट शनिवार देर रात 1.40 बजे के आसपास हुआ, जबकि दूसरा छह मिनट बाद हुआ था।
बता दें कि ,पहले धमाके में बाहरी सतवारी इलाके में भारतीय वायु सेना की ओर से संचालित हवाई अड्डे के उच्च सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में एक मंजिला इमारत की छत को नुकसान पहुंचा था।जबकि, दूसरा विस्फोट खाली जमीन पर हुआ।इस ड्रोन हमले की जांच मंगलवार को एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के हवाले कर दी गई है। जांच एजेंसी और जम्मू-कश्मीर पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात के भी संकेत मिले हैं कि इस हमले में पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा का हो सकता है।