33 C
Mumbai
Sunday, November 10, 2024
होमक्राईमनामाफेसबुक Live करने के आरोप में सपा नेता उमेद पहलवान के खिलाफ...

फेसबुक Live करने के आरोप में सपा नेता उमेद पहलवान के खिलाफ लगा NSA

Google News Follow

Related

आरोपी उमेद पहलवान ने पीड़ित को साथ में लेकर फेसबुक लाइव कर मामले को सनसनीखेज बनाया था।  आरोपी ने दो समुदायों के बीच वैमनस्यता बढाने और दंगा भड़काने की भी पूरी कोशिश की थी।

गाजियाबाद।  गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने के मामले के बाद फेसबुक लाइव करने के आरोप में गिरफ्तार उमेद पहलवान के खिलाफ एनएसए लगा दिया गया है। योगी सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस मामले में उमेद पहलवान पहले से जेल में बंद है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार गाजियाबाद पुलिस ने उम्मेद पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 3 (2) लगाई गई है।
Ghaziabad Police says it has invoked Section 3(2) of National Security Act against Ummed Pahalwan (in file pic), who was arrested for allegedly stoking religious sentiments though his social media posts regarding the assault on a Muslim man in Loni earlier this month pic.twitter.com/xTwF2rzG5x
— ANI UP (@ANINewsUP) June 30, 2021

बता दें कि  बुलंद शहर के रहने वाले बुजुर्ग अब्दुल समद के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने की वारदात हुई थी। उसके बाद आरोपी उमेद पहलवान ने पीड़ित को साथ में लेकर फेसबुक लाइव कर मामले को सनसनीखेज बनाया था। यहां तक कि इस फेसबुक लाइव के दौरान आरोपी ने दो समुदायों के बीच वैमनस्यता बढाने और दंगा भड़काने की भी पूरी कोशिश की थी। वहीं जब मामले का खुलासा हो गया तो आरोपी फरारी के दौरान पीड़ित को भी साथ लेकर भूमिगत हो गया। इस दौरान आरोपी ने पीड़ित से एक शपथ पत्र भी बनवा लिया था, जिसमें बताया गया था कि इस पूरे प्रकरण में उमेद को पीड़ित ने गुमराह किया था। पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक ने बताया कि उमेद के बाद बुजुर्ग से मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर और अभय उर्फ कल्लू के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई हो रही है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,321फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
189,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें