ट्विटर के काम नहीं करने पर Twitter ने प्रॉब्लम को स्वीकार करते हुए कहा है कि हम इसे ठीक कर रहें है।
नई दिल्ली। Twitter गुरुवार यानी आज सुबह डाउन हो गई है। ट्विटर के यूजर्स ने पेशानियों की जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें प्रोफाइल पेज लोड करने, कंटेंट सर्च करने और ट्विटर के माध्यम से कंटेंट को शेयर करने में दिक्कत आ रही है। डाउनडेटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार कई यूजर्स ने बताया है किया कि पर्सनल कंप्यूटर्स पर ट्विटर ठीक से काम नहीं कर रहा है।
वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि मोबाइल ऐप में यह साइट लगभग ठीक काम कर रही है। ज्यादातर यूजर्स के अनुसार वो अपने टाइमलाइन को चेक नहीं कर पा रहे हैं। इधर,ट्विटर ने इस प्रॉब्लम को स्वीकार करते हुए कहा है कि हम इसे ठीक कर रहें है। उपयोगकर्ताओं ने बताया कि हर बार जब उन्होंने ट्विटर वेबसाइट तक पहुंचने की कोशिश की, तो स्क्रीन पर उन्हें “Something went wrong” लिखा दिख रहा था। लेकिन ट्विटर ने अब यह पुष्टि करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया है कि ट्वीट अब दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं को अभी भी वेब पर ट्विटर चलाने में समस्या आ सकती है। रिपोर्ट से पता चलता है कि 80 प्रतिशत से अधिक वेबसाइट यूजर्स ने सुबह 8 बजे के दौरान इस इशू को रिपोर्ट किया।