31 C
Mumbai
Saturday, October 19, 2024
होमदेश दुनियाPM का ड्रीम प्रोजेक्ट: काशी विश्वनाथ की व्यवस्थाएं देखेगी निजी कंपनी, पूरा...

PM का ड्रीम प्रोजेक्ट: काशी विश्वनाथ की व्यवस्थाएं देखेगी निजी कंपनी, पूरा डिटेल

Google News Follow

Related

लखनऊ। काशी विश्वनाथ का संचालन, व्यवस्था व सुरक्षा की जिम्मेदारी अब निजी कंपनी देखेगी। इसके लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने की तैयारी की जा रही है। इसकी प्रक्रिया इसी माह माह से शुरू होगी। बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसे विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है। देखरेख करने वाली कंपनी श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के अधीन काम करेगी।

काशी विश्वनाथ धाम में सभी 24 भवनों की देखभाल के लिए पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर कंपनी का चयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार-गुरुवार को बैठक में यह फैसला लिया गया। जिस कम्पनी का चयन किया जाएगा, वह सभी भवनों से आय के स्रोत विकसित कर बजट तैयार करेगी और इसी बजट से कॉरिडोर की सुरक्षा, बिजली, व्यवस्था, संचालन व देखभाल पर खर्च किया जाएगा। कम्पनी ही काशी विश्वनाथ धाम के लिए मानव संसाधन का बंदोबस्त भी करेगी। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि काशी विश्वनाथ धाम बनने से पहले श्रीकाशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद व काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के कार्यों व जिम्मेदारियों का निर्धारण होना चाहिए। ताकि भविष्य में दोनों संस्थाओं के कार्यों के क्रियान्वयन में दिक्कत नहीं आये। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि कम्पनी परिषद के लिए जवाबदेह होगी।
सुरक्षा सम्बंधित सभी व्यवस्थाएं पुलिस के पास ही रहेंगी। केवल संसाधन के बंदोबस्त का काम कम्पनी को दिया जाएगा।अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण का बजट फिर संशोधित होगा। पूर्व में भेजे गये 418 करोड़ के इस्टीमेट की जांच होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सोमवार तक समय दिया है। मुख्यमंत्री का कहना था कि फर्नीचर, सुरक्षा उपकरण सहित अन्य संसाधनों के बजट में कटौती की जाए। बता दें कि नये इस्टीमेट में 76 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई थी। मंडलायुक्त ने बताया कि अब इसे दोबारा संशोधित कर करीब 40 करोड़ रुपये का तैयार किया जाएगा।
बता दें कि काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर में 60 प्राचीन मंदिर संरक्षित रखे गए हैं। इसके निर्माण के लिए 360 भवन हटाए गए हैं। इसमें मंदिर के चारों तरफ एक परिक्रमा मार्ग, गंगा घाट से मंदिर में प्रवेश करने पर बड़ा गेट, मंदिर चौक, 24 बिल्डिंग जिनमें गेस्ट हाउस, 3 यात्री सुविधा केन्द, पर्यटक सुविधा केन्द्र, स्टॉल, पुजारियों के रहने के लिए आवास, आश्रम, वैदिक केन्द्र, सिटी म्यूज़ियम, वाराणसी गैलरी, मुमुक्ष भवन बनाया जा रहा है। इन कॉरिडोर का निर्माण लाल पत्‍थर से हो रहा है। श्रद्धालु गंगा स्‍नान के बाद कॉरिडोर से सीधे मणिकर्णिका घाट, ललिता घाट और जलासेन घाट से काशी विश्‍वनाथ मंदिर पहुंच सकेंगे। पत्थरों को तराश कर इतनी शानदार नक्काशी उकेरी गई है, जो अपने आप में अद्भुत है। इसमें तीस मंदिर ऐसे हैं, जिनका जिक्र तो स्कंद पुराण के काशी खंड में मिलता है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,346फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
183,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें