मुंबई। पंकजा मुंडे रविवार अचानक दिल्ली रवाना हो गई हैं,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात करेंगी। पंकजा मुंडे के अचानक दिल्ली जाने से महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गरम हो गया है, पीएम मोदी कै मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी छोटी बहन सांसद प्रीतम मुंडे को जगह नहीं मिलने से उनकी नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि उन्होंने नाराजगी की बात से इंकार किया था. पर प्रीतम मुंडे के संसदीय क्षेत्र बीड जिले के सभी 10 तालुके (प्रखंड) के 25 भाजपा पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया।
पंकजा मुंडे के अब तक 49 समर्थक अलग-अलग पदों से इस्तीफा दे चुके हैं,मोदी मंत्रिमंडलीय विस्तार से पहले प्रीतम मुंडे का नाम मंत्री पद के लिए उछला था, पर प्रीतम मुंडे की बजाए डॉ. भागवत कराड को मंत्री पद दिया गया, नाराज होकर पंकजा मुंडे और प्रीतम मुंडे के समर्थकों का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है.बताया जा रहा है कि पंकजा मुंडे जे.पी. नड्डा से भेंट कर अपनी नाराजगी दर्ज करवाएंगी,पंकजा मुंडे ने इस संबंध में अपने समर्थकों की मुंबई में मीटिंग भी बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को इस संबंध में एक अहम बैठक होगी। इस तरह की भाजपा के बीड जिलाअध्यक्ष राजेंद्र म्हस्के ने जानकारी दी।