लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को शनिवार सांस लेने में परेशानी होने और पेट फूलने के बाद ऑक्सीजन थेरेपी दी गई। रविवार को सीएम आदित्यनाथ योगी भी मिलने पहुंचे। अस्पताल के अनुसार फ़िलहाल उनकी हालत स्थिर है।
जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार दोपहर पीजीआई पहुंचकर कल्याण सिंह से मिलकर स्वास्थ्य लाभ के बारे में बातचीत की। कल्याण ने हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। सीएम के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि कल्याण सिंह को सांस लेने और पेट मे तकलीफ होने पर की बात कही। उसके तुरन्त बाद उन्हें ऑक्सीजन थेरेपी दी गई। साथ ही पल्मोनरी मेडिसिन और पेट के डॉक्टरों ने तुरन्त सीसीएम वार्ड पहुंचे। जरूरी जांच और तत्काल उपचार शुरू कर दिया। बता दें कि पिछले दिनों से काफी बीमार चल रहे हैं। कल्याण सिंह से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेता भी मिले हैं। पीएम मोदी भी उनके सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं। पिछले दिनों जब जेपी नड्डा कल्याण सिंह से मिले थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘मुझे यह जानकर अफसोस हुआ कि जेपी नड्डा जी से बातचीत के दौरान कल्याण सिंह जी ने मुझे याद किया,कल्याण सिंह जी के साथ मेरी बातचीत की कई यादें भी हैं, उनमें से कई यादें जीवन में वापस आ सकती हैं, उनसे बात करना हमेशा सीखने का अनुभव रहा है।’