नई दिल्ली। भारत ने 18 जुलाई को श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच को भारत ने 80 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज की। इंडिया की ओर से कप्तान शिखर धवन और ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, पृथ्वी शॉ ने शानदार पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, दूसरी तरफ आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट टेबल में बांग्लादेश ने दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है, जबकि टीम इंडिया ने टॉप-5 में जगह बना ली है। इससे पहले भारत 9वें पायदान पर था। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत दर्ज कर अपने खाते में 10 प्वॉइंट्स जोड़े।
भारत का यह है खास रिकॉर्ड: भारत ने श्रीलंका पर जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इन दोनों देशों के बाद भारत किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाला देश बन गया है। यह वनडे क्रिकेट में भारत की श्रीलंका के खिलाफ 92वीं जीत थी। भारत एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले दुनिया का पहला देश है। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 160 मैच खेले गए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 9 और श्रीलंका ने 56 मैच जीते हैं। इस दौरान एक मैच टाई रहा जबकि 11 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला। ऑस्ट्रेलिया प्रतिद्वंदी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने रिकॉर्ड कायम किया है। कंगारू टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट में दबदबा कायम रखते हुए न्यूजीलैंड के विरुद्ध 92 वनडे मैच जीत दर्ज की है। भारत की तरह पाकिस्तान की टीम भी श्रीलंका के खिलाफ 92 वनडे मैच जीत चुकी है। पाकिस्तान की टीम ज्यादातर एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका पर भारी पड़ी है।
भारत और पाकिस्तान दुनिया को 2 ऐसी टीमें हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 92-92 एकदिवसीय मैच जीते हैं। विपक्षी टीम के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। कंगारू टीम ने एकदिवसीय मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 84 वनडे मैच जीतने में सफलता हासिल की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की दुनिया में सबसे कड़े प्रतिद्वंदी माने जाते हैं। लेकिन जब हम बात भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने की करते हैं तो ये रिकॉर्ड कंगारू टीम के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने विपक्षी टीम भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 80 एकदिवसीय मैच जीते हैं।
भारत ने जीते हैं चार मैच: आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट टेबल के लिए भारत ने अभी तक सात मैच खेले हैं, जिसमें से चार में उन्हें जीत मिली है, जबकि बाकी तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हर टीम को जीत के लिए 10 प्वॉइंट्स मिलते हैं, मैच का नतीजा नहीं आने पर, रद्द होने पर या टाई होने पर दोनों टीमों को पांच-पांच प्वॉइंट्स बांटे जाते हैं। मैच हारने पर एक भी प्वॉइंट नहीं मिलता है, जबकि स्लो ओवर रेट के लिए प्वॉइंट्स कटते भी हैं। इंग्लैंड 15 मैचों में 9 जीत के साथ टॉप पर है। इंग्लैंड के खाते में कुल 95 प्वॉइंट्स हैं। भारत से ऊपर इंग्लैंड और बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं। भारत अगर इस सीरीज के बचे हुए दो मैच जीत लेता है, तो प्वॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा।