मुंबई। यदि आप वन्यजीव प्रेमी हैं तो अपने घर में तो शेर-बाघ नहीं पाल सकते पर इनकी देशभाल की जिम्मेदारी जरुर उठा सकते हैं। बोरिवली के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) ने पार्क के वन्य जीवों को गोद देने की योजना फिर शुरु की है। वन्य जीव प्रेमी व्यक्ति, संस्था या कंपनी 3 लाख रुपए खर्च कर एक साल के लिए शेर-बाघ को गोद ले सकती है। इन वन्य जीवों को एक साल के लिए गोद लिया जा सकता है।
इनके खाने-पीने सहित देखभाल की जिम्मेदारी का खर्च देना होगा जो 3 लाख से 20 रुपए तक है। नेशनल पार्क के निदेशक जी मल्लिकार्जुन ने लोगों से अपील की है कि वे वन्य पशुओं के संरक्षण के लिए आगे आए। इच्छुक व्यक्ति नेशनल पार्क बोरिवली पूर्व के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। इसके पहले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले नेशनल पार्क के एक तंदुए को गोद लिया था।
इतना आएगा खर्च
वाघ 3 लाख 10 हजार रुपए
शेर 3 लाख रुपए
तेंदुआ 1 लाख 20 हजार रुपए
नीलगाय 30 हजार रुपए
चितल 20 हजार रुपए
हिरण 10 हजार रुपए
जंगली बिल्ली 50 हजार रुपए