28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमन्यूज़ अपडेटकौन है वो, जिसने की मुंबई को गड्ढों में डालने की 'वाजे-गिरी'

कौन है वो, जिसने की मुंबई को गड्ढों में डालने की ‘वाजे-गिरी’

विधायक अमित साटम ने यूँ किया पर्दाफाश , बीते 24 साल में BMC ने मुंबई की सड़कों पर खर्चे 21 हजार करोड़ से ज्यादा

Google News Follow

Related

मुंबई। मुंबई मनपा ने बीते 24 साल के भीतर यहां की सड़कों पर 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं, बावजूद इसके अंतर्राष्ट्रीय स्तर के माने जाने वाले इस महानगर की सड़कों पर मौजूद अनगिनत गड्ढों का आलम बेहद बदहाल व शर्मनाक है। अंधेरी (पश्चिम) के विधायक अमित साटम ने इसका पर्दाफाश करते हुए सवाल उठाए हैं कि इतनी बड़ी धनराशि आखिर गई  कहां ? काम हुआ तो ऐसा ? इतने घटिया दर्जे का ? आखिर कौन है वह, जिसने मुंबई के साथ यह ‘वाजे’-गिरी की ?

 साटम ने बताया है कि बीते 24 साल में मुंबई की सड़कों पर 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि खर्च किए जाने की जानकारी खुद मुंबई मनपा ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत लगाई गई अर्जी के जवाब में दी है। उन्होंने यह भी बताया कि सड़कों के हुए घटिया काम व उनके खस्ताहाल को लेकर दायर जनहित याचिका के आधार पर हाईकोर्ट के सख्त रवैया अपनाने पर भी मनपा के सत्ताधारियों ने  इस संबंध में नाममात्र के लिए 4-5 ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि मुंबई मनपा में पिछले कई बरसों से शिवसेना का एकाधिकार है और उससे पूर्व कुछ बरस तक वही कांग्रेस सत्तासीन थी, जिसके संग मिल कर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जमे हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें