मुंबई। महानगर की सामाजिक सांस्कृतिक संस्था अभियान द्वारा 17 वर्षों से लगातार आयोजित होनेवाला कजरी महोत्सव इस बार नही होगा। कजरी के आयोजन पर खर्च होनेवाली राशि कोकण में आई आपदा के राहत कार्य पर खर्च की जायेगी। पूर्व राज्यमंत्री व अभियान के संस्थापक अमरजीत मिश्र ने यह जानकारी दी।यह आयोजन आगामी 7 अगस्त से 15 अगस्त के बीच होनेवाला था।इस बार मुंबई के उत्तर भारतीय बहुल इलाके में भले ही मशहूर कजरी के बोल “मिर्जापुर कईल्या गुलजार हो,कचौडी गली सून कईल्या बलमू” न गूंजे,लेकिन मुंबई के उत्तर भारतीयों ने निष्ठा व्यक्त की है कि कोकण के करबय गुलजार हो,कतव न रहे सून-सून भईया।
उल्लेखनीय है कि पिछ्ले 17 वर्षों से आयोजित होनेवाले कजरी महोत्सव व स्त्री शक्ति सम्मान का यह आयोजन कभी भी खंडित नहीं हुआ था,पिछ्ले वर्ष कोरोना काल में भी वर्चुअल महोत्सव का लोगों ने ऑनलाइन आनन्द उठाया था।श्री मिश्र ने कहा कि लोक परंपराओं का प्रचार प्रसार करने की दृष्टि से होनेवाले इस समारोह को रद्द कर के अबकि कर्मभूमि में आई आपदा से निपटने मे सहयोग किया जायेगा।अभियान कोकण आपदा में आहत लोगों के लिए जल्द ही अपना सहयोग भेजेगी।”बेटी बचाओ बेटी पढाओ” के अन्तर्गत होनेवाले विभिन्न क्षेत्रों की उत्कृष्ठ महिलाओं को दिया जानेवाला स्त्री शक्ति सम्मान का आयोजन अगस्त के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा ।