मुंबई। BMC के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने शुक्रवार को कहा कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए टास्क फोर्स को सावधान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक मुंबई के 21 लाख निवासियों को कोरोना-रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं और लोकल ट्रेनों के लिए ऑनलाइन पास की सुविधा 12 अगस्त से शुरू हो गई है। बीएमसी के कमिश्नर ने कहा, ’18 साल से कम उम्र के बच्चों को दुकान, मॉल, रेस्टोरेंट में जाने की इजाजत दी जाएगी, रिटेल आउटलेट खोलने के लिए यह जरूरी है कि वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को टीके की कम-से-कम एक खुराक लगी हो, महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर मनाए जाने वाले गणेश चतुर्थी त्योहार के लिए एसओपी पिछले साल की तरह ही होंगे।
इकबाल सिंह ने टीकाकरण में निजी क्षेत्र के योगदान की तारीफ की, पूरी आबादी का टीकाकरण कब तक संभव हो पाएगा? इस पर उन्होंने कहा, ‘दिवाली तक या नवंबर के अंत तक मुंबई 100% टीकाकरण को पार कर जाएगा। उन्होंने बताया, ‘नवंबर के अंत तक पूरी मुंबई खुल जाएगी। पूरी आबादी का टीकाकरण हुआ, तो मुंबई में सारे प्रतिबंध हटा लेंगे।गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गुरुवार को संक्रमण के 6,388 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,75,390 हो गई. वहीं 208 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,34,572 हो गई. राज्य में चार दिन के अंतराल के बाद संक्रमण के नए मामले 6,000 से ज्यादा सामने आए हैं. वहीं 31 जुलाई के बाद से पहली बार मृतकों की संख्या 200 के पार हो गई।